ढाका :भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में धीमी और सधी शुरुआत की है. दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय ओपनर शुभमन गिल व कप्तान केएल राहुल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी जारी रखने की कोशिश की. लेकिन बांग्लादेश के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 227 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी 314 रनों पर आल आउट हो गयी. भारत को पहली पारी 87 रनों की बढ़त मिली है.
इसके पहले मैच में आर अश्विन ने दूसरा सबसे तेज 400 विकेट लेने व 3 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. इस मैच की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. अश्विन ने इस पारी में 12 रन, जयदेव ने 14 और उमेश यादव ने भी 14 रनों की पारी खेली.
शतक से चूके ऋषभ पंत और अय्यर -चायकाल के बाद मैदान में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत 93 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. इसके साथ ही और श्रेयस अय्यर के साथ उनकी इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी टूट गयी. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की. इसके बाद खेलने आए अक्षर पटेल भी केवल 4 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद श्रेयस अय्यर भी 87 रन पर पगबाधा हो गए.
पंत के बाद अय्यर ने भी लगायी हॉफ सेंचुरी-कोहली के बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने पंत के साथ न सिर्फ शतकीय भागीदारी की, बल्कि अपना अर्धशतक भी बनाया.
मेहदी की नाक में लगी चोट-43वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर के शॉट को रोकने के चक्कर में मेहदी की नाक में चोट लग गयी. मेहदी हाथ को फैलाकर दाहिनी ओर छलांग लगाई, लेकिन गेंद रोक नहीं सके. लेकिन मेहदी के गिरते ही उनका चेहरा जमीन से टकरा गया और नाक से खून बहने लगा, जिससे उनको मैदान के बाहर जाना पड़ा.
100 रन के पार पहुंची टीम इंडिया -भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के स्कोर का पीछा करते हुए 100 रन के पहले अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. कोहली के आउट होने के बाद 40वें ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. इसके पहले लंच के बाद विराट कोहली 24 रन बनाकर आउट हो गए. पंत के साथ उनकी 42 गेंदों पर 22 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.
लंच के बाद जमी ऋषभ पंत-श्रेयस अय्यर की साझेदारी
लंच तक 3 विकेट खोकर 86 रन-भारतीय टीम ने दूसरे दिन लंच तक चले 28 ओवरों के खेल में 67 बनाते हुए अपने 3 विकेट गंवा दिए. आज लंच के पहले गिरे सभी विकेट तैजुल इस्लाम के खाते में गए. चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर तैजुल के तीसरे शिकार बने. मोमिनुल हक ने पुजारा का शानदार बैट-पैड कैच पकड़ा. मामले में थर्ड अंपायर ने काफी बारीकी के साथ रिव्यू करने के बाद आउट करार दिया.
पुजारा के 7 हजार रन पूरे-भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने 7 हजार रन पूरे कर लिए. पुजारा ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय टीम के आठवें खिलाड़ी बने. इसके पहले यह उपलब्धि सुनील गावस्कर, सचिन तेन्दुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेन्द्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली हासिल कर चुके हैं.
भारत के 50 रन पूरे -बांग्लादेश के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 227 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपने 50 रन 19वें ओवर में पूरे किए. इसके पहले आज मैच के दूसरे दिन सबसे पहले कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर और उसके बाद शुभमन गिल केवल 20 रन बनाकर तैजुल इस्लाम के शिकार बने. दोनों बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आफट होकर पैवेलियन लौट गए.इसके पहले पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 19 रन बना लिया था. जिसमें केएल राहुल 3 रन व शुभमन गिल 14 रनों पर नाबाद थे. भारत ने तेज गेंदबाज उमेश यादव और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के द्वारा चार-चार विकेट चटकाए जाने के बाद गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश को 73.5 ओवर में 227 रन पर समेट दिया था. बांग्लादेश की ओर से मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :IPL 2023 Auction : सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, निकोलस सबसे महंगे विकेट कीपर