दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश से दूसरा वन डे जीतने के लिए भारत की खास रणनीति, शिखर धवन ने भी किया इशारा

आज के मैच में भारत मध्य क्रम में किसी अन्य विशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने की पहल कर सकता है. वहीं इस मैच में शार्दुल ठाकुर का भी खेलना तय है.

India vs Bangladesh Second One day International
भारत बनाम बांग्लादेश

By

Published : Dec 7, 2022, 10:42 AM IST

ढाका : भारत को अपने घर में लगातार दूसरे मैच में हराकर बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला को जीतने की कोशिश में है, तो वहीं टीम इंडिया ने इस मैच के लिए खास तैयारी की है. भारत-बांग्लादेश एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच बुधवार को अब से थोड़ी देर बाद खेला जाने वाला है. पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश की एक विकेट की जीत देखने लायक थी.

पिछले मैच में भारत ने चार ऑलराउंडरों के साथ उतर कर गेंदबाजी व बल्लेबाजी को मजबूत करने की कोशिश की. जिसमें से अधिकांश ने अच्छी गेंदबाजी की. भारत मध्य क्रम में किसी अन्य विशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने की पहल कर सकता है.

एक अतिरिक्त बल्लेबाज होगा शामिल
मैच के एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस करने आए शिखर धवन ने संकेत दिया कि भारत दूसरे वनडे के लिए अपने लाइन-अप में एक बल्लेबाज जोड़ना चाह सकता है. ऐसे में इशान किशन, राहुल त्रिपाठी और रजत पाटीदार में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि अक्षर पटेल अपनी पसली की चोट से उबरे हैं या नहीं जिसके कारण वह पहले वनडे से बाहर रहे थे. यदि वह ठीक रहे तो वह शाहबाज़ अहमद की जगह ले सकते हैं. इस मैच में शार्दुल ठाकुर का भी खेलना तय है, जो पहले वनडे में ऐंठन की वजह से खेल नहीं पाए थे.

बांग्लादेश को बल्लेबाजों से चिंता
बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास भी बल्लेबाजी को लेकर तमाम चिंताएं हैं. पहले एकदिवसीय मैच के एक समय ऐसा था कि बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने बिना एक भी बाउंड्री लगाए 104 गेंदें खेल डालीं, जिससे उन दबाव बना और टीम 128 से 4 विकेट से 136 रन पर 9 विकेट तक पहुंच कर हार के कगार पर आ गयी. इसके बाद इस मैच में मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान के बीच दसवें विकेट की 51 रन की साझेदारी से घरेलू दर्शकों के बीच ऐसी रोमांचक जीत खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने वाली थी.

बांग्लादेश के मुस्तफ़िज़ुर, एबादत हुसैन और हसन महमूद ने भारत के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया था. शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ पांच विकेट हासिल एक खास उपलब्धि हासिल की. मेहदी पहले पावरप्ले में भी प्रभावी रहे हैं. अगर वे बुधवार को एक और शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो भारत के लिए श्रृंखला में वापसी करना मुश्किल हो सकता है.

मोहम्मद सिराज रविवार को भारत के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण में सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण उन्हीं के हाथ में होगा. बुधवार को पिच से मदद मिलने पर वह बांग्लादेश के बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर सकते हैं.

स्पिनर को मिलेगी मदद
ढाका में दूसरे मैच में स्पिनरों की प्रमुख भूमिका हो सकती है. हालांकि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अनिश्चित गति और उछाल का फायदा मिलेगा. यह मैच टॉस पर भी निर्भर होगा क्योंकि ओस के फैक्टर के कारण दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी.

भारत बनाम बांग्लादेश

बांग्लादेश के संभावित खिलाड़ी :1 नजमुल हुसैन शंटो, 2 लिटन दास (कप्तान), 3 अनामुल हक, 4 शाकिब अल हसन, 5 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), 6 महमूदुल्लाह, 7 अफिफ हुसैन, 8 मेहदी हसन मिराज, 9 हसन महमूद, 10 मुस्तफिजुर रहमान, 11 एबादत हुसैन.

भारत के संभावित खिलाड़ी :1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 वाशिंगटन सुंदर, 7 शाहबाज अहमद, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 दीपक चाहर, 10 मोहम्मद सिराज , 11 कुलदीप सेन.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details