दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Bangladesh : बांग्लादेश मुश्किल में, भारत को जीत के लिए चाहिए चार विकेट

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच पहला टेस्ट मैच चटगांव (Chattogram) में खेला जा रहा है. भारत ने बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया है.

पहला टेस्ट मैच लाइव अपडेट
भारत बनाम बांग्लादेश

By

Published : Dec 17, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 4:56 PM IST

चटगांवः भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव (Chattogram) में खेला जा रहा है. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने मैच के चौथे दिन छह विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन चाहिए. छह खिलाड़ी आउट होने के कारण बांग्लादेश की टीम संकट में है. शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को मैच जीतने के लिए रविवार को बांग्लादेश के चार विकेट चटकाने होंगे.

अक्षर पटेल ने लिए तीन विकेट

अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. पटेल ने यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम और नुरुल हसन को पवेलियन भेजा. उमेश यादव, कुलदीप यादव और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.

ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट

पहला विकेट नजुमल हसन शंटो का गिरा. शंटो ने अर्धशतक पूरा किया और कुल 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा.

दूसरा विकेट यासिर अली का गिरा. अक्षर पटेल ने अली को (5) बोल्ड कर चलता किया.

तीसरा विकेट लिटन दास का (19) गिरा. दास को कुलदीप यादव ने उमेश के हाथ कैच कराया.

चौथा विकेट जाकिर हसन का गिरा. हसन को आर अश्विन ने कोहली के हाथ कैच कराया.

पांचवा विकेट 88वें ओवर की पहली गेंद पर मुश्फिकुर रहीम (23) का अक्षर पटेल ने लिया. पटेल ने रहीम को भी बोल्ड किया.

छठा विकेट 88वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने नुरुल हसन (3) का चटकाया.

जाकिरहसन ने डेब्यू मैच में लगाया शतक

जाकिर हसन ने टेस्ट में डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा. हसन ने 224 गेंद पर 100 रन बनाए.

भारत की पारी

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से शुरू हुआ था. भारत ने पहली पार में 404 और दूसरी पारी में 258 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़ें- शुभमन गिल ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया

बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी. कुलदीप यादव ने पांच, मोहम्मद सिराज ने तीन, उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया था. वहीं, दूसरी पारी में बांग्लादेश ने चौथे दिन छह विकेट पर 272 रन बनाए. जाकिर हसन ने डेब्यू शतक लगाया और नजुमल हसन शंटों ने 67 रन बनाए.

Last Updated : Dec 17, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details