चटगांवः भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव (Chattogram) में खेला जा रहा है. भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने मैच के चौथे दिन छह विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन चाहिए. छह खिलाड़ी आउट होने के कारण बांग्लादेश की टीम संकट में है. शाकिब अल हसन 40 रन बनाकर और मेहदी हसन मिराज 9 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को मैच जीतने के लिए रविवार को बांग्लादेश के चार विकेट चटकाने होंगे.
अक्षर पटेल ने लिए तीन विकेट
अक्षर पटेल ने सधी हुई गेंदबाजी की और बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. पटेल ने यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम और नुरुल हसन को पवेलियन भेजा. उमेश यादव, कुलदीप यादव और आर अश्विन ने 1-1 विकेट लिया.
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
पहला विकेट नजुमल हसन शंटो का गिरा. शंटो ने अर्धशतक पूरा किया और कुल 67 रन बनाए. उन्हें उमेश यादव ने पवेलियन भेजा.
दूसरा विकेट यासिर अली का गिरा. अक्षर पटेल ने अली को (5) बोल्ड कर चलता किया.
तीसरा विकेट लिटन दास का (19) गिरा. दास को कुलदीप यादव ने उमेश के हाथ कैच कराया.
चौथा विकेट जाकिर हसन का गिरा. हसन को आर अश्विन ने कोहली के हाथ कैच कराया.