दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

On This Day In 2016 : उसैन बोल्ट से भी तेज दौड़े थे धोनी, पंड्या ने आखिरी 3 बॉल पर 3 विकेट लेकर पलट दिया था पूरा मैच - भारत बनाम बांग्लादेश मैच

23 मार्च 2016 को भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच एक ऐसा रोमांचक मैच खेला गया था जहां भारत ने मैच को हार के मुंह से छीनकर जीत में तब्दील कर दिया था. मैच में विकेट के लिए धोनी उसैन बोल्ट से भी तेज दौड़े थे.

INDIAN TEAM
भारतीय टीम

By

Published : Mar 23, 2023, 8:53 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्लीः ठीक आज से 7 साल पहले बैंगलोर में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा रोमांचक मुकाबला खेला था, जिसकी यादें आज तक लोगों के दिल में है. 23 मार्च 2016 को भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का 25वां मैच खेला था. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. जबकि बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन पर ही रोक दिया था. इस तरह भारत ने मैच मात्र 1 रन से जीता था. खास बात ये है कि आखिरी ओवर में भारत ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट निकालकर मैच पर कब्जा किया था.

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए. भारत की सरफ से सुरेश रैना 23 गेंद पर 30 रन, विराट कोहली 24 गेंद पर 24 रन, शिखर धवन 22 गेंद पर 23 रन के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने कुछ खास स्कोर नहीं बनाया. भारत ने बांग्लादेश को 147 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उनका पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरा. लेकिन तमीम इकबाल (32 गेंद पर 35 रन) और सब्बीर रहमान (15 गेंद पर 26 रन) ने अच्छी साझेदारी कर मैच में वापसी की. वहीं, शाकिब अल हसन (15 गेंद पर 22 रन) से भारत की हार पर मोहर लगा दी थी.

वहीं, सौम्या सरकार ने भी 21 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश का स्कोर 19 के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन था. जीत के लिए 6 गेंद पर 11 रन की जरूरत थी. क्रीज पर महमूदुल्लाह (18) और मुशफिकुर रहीम (11) खेल रहे थे. आखिरी ओवर की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में थी.

पहली गेंदःमहमूदुल्लाह ने एक रन बटोरा.
दूसरी गेंदःमुशफिकुर ने एक्स्ट्रा कवर पर बाउंड्री ली.
तीसरी गेंदःमुशफिकुर ने इस गेंद को फाइन लेग पर चौका लगाकर रन बटोरे.
चौथी गेंदःइस गैंद पर मुशफिकुर ने छक्के के लिए शॉट खेला लेकिन डीप मिडविकेट धवन को कैच दे बैठे. अब 2 गेंद पर दो रन की जरूरत.
पांचवीं गेंदः स्ट्राइक पर महमूदुल्लाह, पंड्या ने ओवर की पांचवीं गेंद लो फुलटॉस डाली. महमूदुल्लाह ने कवर पर शॉट खेला लेकिन पहले से खड़े जडेजा ने डाइव लगाकर कैच लपक लिया. अब बांग्लादेश को1 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी.
आखिरी गेंदः पंड्या के सामने शुवगत होम थे. पंड्या ने गेंद डाली लेकिन शुवगत खेल नहीं पाए. वह दौड़े और विकटकीपर धोनी ने स्ट्राइकर मुशफिकुर को रन आउट कर दिया. इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मैच में एक रन से हराया.

ये भी पढ़ेंःIND Vs AUS : तीन मैचों में लगातार जीरो बनाने वाले सूर्यकुमार पर टीम प्रबंधन ने ले लिया बड़ा फैसला

Last Updated : Mar 23, 2023, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details