नई दिल्लीः ठीक आज से 7 साल पहले बैंगलोर में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा रोमांचक मुकाबला खेला था, जिसकी यादें आज तक लोगों के दिल में है. 23 मार्च 2016 को भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का 25वां मैच खेला था. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. जबकि बांग्लादेश की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन पर ही रोक दिया था. इस तरह भारत ने मैच मात्र 1 रन से जीता था. खास बात ये है कि आखिरी ओवर में भारत ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट निकालकर मैच पर कब्जा किया था.
मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए. भारत की सरफ से सुरेश रैना 23 गेंद पर 30 रन, विराट कोहली 24 गेंद पर 24 रन, शिखर धवन 22 गेंद पर 23 रन के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने कुछ खास स्कोर नहीं बनाया. भारत ने बांग्लादेश को 147 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उनका पहला विकेट 11 रन के स्कोर पर गिरा. लेकिन तमीम इकबाल (32 गेंद पर 35 रन) और सब्बीर रहमान (15 गेंद पर 26 रन) ने अच्छी साझेदारी कर मैच में वापसी की. वहीं, शाकिब अल हसन (15 गेंद पर 22 रन) से भारत की हार पर मोहर लगा दी थी.