कोलंबो : श्रीलंका में हो रहे एशिया कप फाइनल के लिए भारत पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. और भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर है. भारत फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे खिलाड़ियों को आजमा सकता है. विश्व कप में अब 30 दिन से भी कम समय बचा है. भारत और बांग्लादेश जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला है उनको मौका देकर यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि वे शुक्रवार के मैच में होने वाली अलग-अलग परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारतीय नजरिए से देखें एशिया कप में अधिकांश खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने बड़े स्कोर बनाए हैं. वहीं, ईशान किशन ने मध्यक्रम में रन बनाकर टीम मैनेजमेंट को सकारात्मक संदेश दिया है. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह चोटों से उबरने के बाद शानदार फॉर्म में हैं. हार्दिक पांड्या के साथ-साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत घरेलू मैदान पर होने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार है.
हालांकि, टीम श्रेयस अय्यर पर नजर बनाए हुए है. जिनकी फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है. उम्मीद है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ उनको मौका दिया जाए क्योंकि उन्होंने गुरुवार को अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी का अभ्यास किया. मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को भी प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.