दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs BAN Match Preview : भारत के पास बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का अच्छा मौका, जानिए क्या हो सकती है टीम इंडिया की रणनीति - shakib al hasan

शुक्रवार को कोलंबो में भारत और बांग्लादेश अपना एशिया कप का मुकाबला खेलेंगे. भारतीय टीम जहां पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है वहीं बांग्लादेश एशिया कप से बाहर हो गया है. ऐसे में संभव है कि टीम मैनेजमेंट इस मैच में दूसरे खिलाड़ियों को मौका देगा.

indian cricket team
भारतीय क्रिकेट टीम

By IANS

Published : Sep 14, 2023, 11:00 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका में हो रहे एशिया कप फाइनल के लिए भारत पहले ही क्वालीफाई कर चुका है. और भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरपूर है. भारत फाइनल मैच से पहले बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे खिलाड़ियों को आजमा सकता है. विश्व कप में अब 30 दिन से भी कम समय बचा है. भारत और बांग्लादेश जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला है उनको मौका देकर यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि वे शुक्रवार के मैच में होने वाली अलग-अलग परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करेंगे.

कैसा रहा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
भारतीय नजरिए से देखें एशिया कप में अधिकांश खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने बड़े स्कोर बनाए हैं. वहीं, ईशान किशन ने मध्यक्रम में रन बनाकर टीम मैनेजमेंट को सकारात्मक संदेश दिया है. केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह चोटों से उबरने के बाद शानदार फॉर्म में हैं. हार्दिक पांड्या के साथ-साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि भारत घरेलू मैदान पर होने वाले विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार है.

हालांकि, टीम श्रेयस अय्यर पर नजर बनाए हुए है. जिनकी फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है. उम्मीद है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ उनको मौका दिया जाए क्योंकि उन्होंने गुरुवार को अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी का अभ्यास किया. मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को भी प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.

चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रहा बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के बिना खेलेगी. क्योंकि मुश्फिकुर रहीम अपनी पत्नी और नवजात शिशु की देखभाल के लिए घर वापस लौट गएं है. इससे पहले, तमीम इकबाल और इबादत हुसैन पीठ और घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए, जबकि लिटन दास वायरल बुखार के कारण लीग चरण में नहीं है. नजमुल हुसैन शान्तो, जिन्होंने लगातार मैचों में 89 और 104 रन बनाए, हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हैं. देखना यह है कि भारत के बल्लेबाज बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और हरफनमौला मेहदी हसन मिराज की बाएं हाथ की स्पिन का सामना किस तरह करते हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड :-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदय, अफिफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम और तंज़ीम हसन साकिब

ये भी पढ़ें :BCCI Announcement : प्रशंसकों को बीसीसीआई का बड़ा तोहफा, भारतीय क्रिकेट टीम की हर अपडेट के लिए बस करना होगा ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details