ढाका :भारत व बांग्लादेश के बीच मीरपुर में शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे अब भारत को टेस्ट मैच को जीतने के लिए 100 रनों की जरूरत है. तो वहीं बांग्लादेश को 6 और विकेट हासिल करना है. बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल व विराट कोहली समेत 4 बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया है. कोई बल्लेबाज आज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया. इस वजह से यह मैच चौथे दिन दिलचस्प स्थिति में पहुंच गया है.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए थे. पुजारा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर प्रमोट किए गए अक्षर पटेल 26 रन पर और नाइट वाचमैन के रूप में आए जयदेव उनादकत 3 रनों के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे.
इसके पहले कप्तान केएल राहुल केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि पुजारा 6 रन बनाकर स्टंप हो गए. तीसरे खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल केवल 7 रन बनाने के बाद आउट होकर पैवेलियन लौट गए.
बांग्लादेश को 144 रनों की लीड
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शुरुआती ओवरों में भी बांग्लादेश को झटका देते हुए शुरुआत बिगाड़ दी थी. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 231 रन बनाये. इससे बांग्लादेश को 144 रनों की लीड मिल गयी. भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रन बनाने हैं.
इसके पहले चाय के पहले लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर चायकाल के बाद बांग्लादेश को बढ़त दिलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन 73 रनों के स्कोर पर उनके आउट होते ही टीम सिमटने लगी.
जाकिर अर्धशतक के बाद आउट
लंच के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी शुरू की और भारत की लीड को खत्म करने में सफलता पायी. बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन ने अर्धशतक बनाते हुए. टीम को लीड दिलाने की कोशिश जारी रखे हुए थे, लेकिन अपना अर्धशतक लगाने के बाद उमेश यादव की गेंद पर सिराज ने लपक लिया.
इसके पहले लंच तक टीम इंडिया के 4 गेंदबाजों ने एक एक विकेट हासिल करके बांग्लादेश को हार की ओर ले जाने की कोशिश शुरू कर दी है. लंच के पहले जयदेव उनादकत ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिया. एक्ट्राकवर में खड़ शुभमन गिल ने उनका कैच पकड़कर पैवेलियन की राह दिखा दी. फिर अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहीम को 9 रनों के स्कोर पर चलता किया.
आज मैच के दूसरे ही ओवर में अश्विन ने बांग्लादेश को पहला झटका देते हुए नजमुल हुसैन शंटो का आउट किया. इसके बाद सिराज ने मोमिन उल हक को विकेट के पीछे पंत के हाथों आउट करा दिया. दोनों खिलाड़ी केवल 5-5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.
इसके पहले मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के दम पर भारत 314 रन बनाने में सफल रहा. इस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ 87 रन की बढ़त हासिल की. वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 7 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (2) और नजमुल हुसैन शांतो (5) नाबाद लौटे थे. मेजबान टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत से 80 रन पीछे थी.