मीरपुरः भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को दूसरे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हार दिया है. चौथे दिन का खेल शुरू होते ही भारत के तीन विकेट गिर गए थे जिससे हार का खतरा मंडराने लगा था. लेकिन आर अश्विन (R Ashwin) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने संभल कर खेलना शुरू किया और हार का खतरा टाल जीत हासिल की. भारत ने दूसरा टेस्ट जीत कर दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप किया.
मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश ने भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी टीम इंडिया के चार खिलाड़ी 45 रन पर ही आउट हो गए थे. चौथे दिन भारत के पास छह विकेट थे और 100 रन का लक्ष्य था. लेकिन भारत के तीन विकेट जल्द ही गिर गए और भारतीय टीम संकट में आ गई.
अश्विन-अय्यर के दमदार पारी
भारत की दूसरी पारी सात विकेट गिरने के बाद पुरी तरह लड़खड़ा गई थी. लेकिन अश्विन और अय्यर ने समझदारी और संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों 71 रन की साझेदारी कर टीम को हार के खतरे से बाहर निकाला और जीत दिलाई. अश्विन ने 62 गेंद पर 42 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी को दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया. अय्यर ने 46 गेंद पर 29 रन बनाए और चार चौके भी लगाए.
प्लेयर ऑफ द मैच बने अश्विन
दूसरे टेस्ट की जीत के हीरो आर अश्विन रहे. अश्विन ने पहली पारी में बांग्लादेश के 71 रन देकर चार विकेट और दूसरी पारी में 66 रन देकर दो विकेट लिये थे.दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 42 रन बनाकर मैच जीताया.
प्लेयर ऑफ द सीरीज बने पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा 222 रन बनाए. पुजारा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे. दूसरे मैच की पहली पारी में पुजारा ने 24 और दूसरी पारी में छह रन बनाये.
ऐसे गिरे भारत के विकेट
पहला विकेट शाकिब अल हसन ने केएल राहुल का लिया. राहुल ने दो रन बनाए.
दूसरा विकेट मेहदी हसन मिराज की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा का गिरा. उन्हें नुरुल ने स्टंप किया. पुजार ने छह रन बनाए.