दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs BAN 1st Test : पहले दिन का खेल खत्‍म, भारत 278 पर 6

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर छह विकेट पर 278 रन है. श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है.

India vs Bangladesh 1st Test First Day Chattogram Live Match Update
टॉस के दौरान भारत और बांग्लादेश के कप्तान

By

Published : Dec 14, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 4:47 PM IST

चटगांव :चटगांव : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर छह विकेट पर 278 रन है. श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है.

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल व ओपनर शुभमन गिल ने पारी शुरू करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन एक के बाद एक कई झटके मिलने के बाद टीम इंडिया की पारी धीमी हो गई है.

अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट
अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट हुए. वह पहले दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए. महेदी हसन की गेंद पर अक्षर ने डिफेंस किया, लेकिन गेंद सीधी रही और अक्षर के पैड में जाकर लगी. अंपायर ने उन्हें आउट दिया. अक्षर ने रिव्यू भी लिया, लेकिन वह आउट रहे.

भारत का पांचवां विकेट गिरा
261 रन के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. ताइजुल इस्लाम की गेंद पर वह बोल्ड हो गए. अब अक्षर पटेल के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. 85 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 261 रन है.

लंच के बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में ऋषभ पंत 46 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. पंत ने 45 गेंदों में 6 चौके व 2 छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा के साथ पंत ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. इस दौरान पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए.

50 रन के पहले गिरे 3 विकेट
वैसे तो चटगांव की पिच से तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती दिखायी दे रही है और गेंद आसानी से बल्ले पर आ रही है. भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज इसका फायदा उठाकर आसानी से रन बनाते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन शुभमान गिल के 20 रन बनाकर आउट होने के बाद केएल राहुल 22 रन बनाकर आफट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी केवल 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.

भारतीय टीम में शुभमन गिल व कुलदीप यादव को शामिल किया गया है, जबकि ऋषभ पंत भी मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. भारतीय टीम ने स्पिनर कुलदीप यादव समेत आर. अश्विन और अक्षर पटेल को शामिल करके तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरी है. दो मध्यम तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है.

वहीं शाकिब अल हसन ने जाकिर हसन को टेस्ट मैच में अपनी पारी शुरू करने का मौका देते हुए टेस्ट कैप सौंपी है.

भारतीय टीम : शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

बांग्लादेश की टीम : जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और इबादत हुसैन.

Last Updated : Dec 14, 2022, 4:47 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details