चटगांव :चटगांव : भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जहूर अहमद स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर छह विकेट पर 278 रन है. श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन का बल्लेबाजी के लिए आना बाकी है.
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल व ओपनर शुभमन गिल ने पारी शुरू करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन एक के बाद एक कई झटके मिलने के बाद टीम इंडिया की पारी धीमी हो गई है.
अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट
अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट हुए. वह पहले दिन की आखिरी गेंद पर आउट हुए. महेदी हसन की गेंद पर अक्षर ने डिफेंस किया, लेकिन गेंद सीधी रही और अक्षर के पैड में जाकर लगी. अंपायर ने उन्हें आउट दिया. अक्षर ने रिव्यू भी लिया, लेकिन वह आउट रहे.
भारत का पांचवां विकेट गिरा
261 रन के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. ताइजुल इस्लाम की गेंद पर वह बोल्ड हो गए. अब अक्षर पटेल के साथ श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. 85 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 261 रन है.
लंच के बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में ऋषभ पंत 46 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. पंत ने 45 गेंदों में 6 चौके व 2 छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा के साथ पंत ने चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. इस दौरान पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए.