लंदन : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दोपहर 3 बजे से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू होगा. यह मैच इंग्लैंड के 'द ओवल' में खेला जायेगा. दोनों ही टीमों ने इस महामुकाबले से पहले कड़ी तैयारी की है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दोनों ही इस अल्टीमेट टेस्ट के लिए अपना-अपना दावा मजबूत बता चुके हैं. जाहिर तौर पर दोनों ही टीमें मजबूत हैं, लेकिन इस महामुकाबले में जीत उसी टीम की होगी जो सभी 5 दिनों तक अच्छे खेल का प्रदर्शन करेगी.
क्रिकेट के दिग्गज भी इस महामुकाबले से पहले दो खेमों में बट गए हैं. कुछ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत है, वहीं कुछ कह रहे हैं कि भारतीय टीम का पलड़ा अधिक मजबूत है. खेल के कुछ जानकार कह रहे हैं कि भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में टी20 क्रिकेट खेलकर आए हैं, अब एकदम से टेस्ट मैच में खेलना उनके लिए एक चुनौती होगी. वहीं कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कई खिलाड़ी एक लंबे समय के बाद मैदान पर उतरेंगे, जो उनके लिए नुकसानदायक साबित होगा. हालांकि अब परीक्षा का दिन आ गया है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन-सी टीम बेहतर प्रदर्शन कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतकर आईसीसी गदा अपने नाम करती है.
दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. दोनों टीमों का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नजर आ रहा है. बल्लेबाजी में भी दोनों टीमें बराबरी की नजर आ रही हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी को अच्छे से जानते हैं. ऐसे में दोनों टीमें अपनी-अपनी मैच रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी.