दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS : दिल्ली टेस्ट से बाहर हो सकते है वॉर्नर, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह - डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. उसे नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में पारी से बड़ी हार मिली. अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का खराब फॉर्म जारी रहा क्योंकि वह दो पारियों में एक और 10 रन पर आउट हो गए.

INDIA vs AUSTRALIA  Travis Head  David Warner  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  ट्रेविस हेड  डेविड वॉर्नर  IND vs AUS
David Warner

By

Published : Feb 12, 2023, 5:31 PM IST

सिडनी : भारत के खिलाफ नागपुर में सीरीज के पहले टेस्ट में मिली करारी हार से उबरने में जुटा ऑस्ट्रेलिया 17 फरवरी से नई दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे मैच में डेविड वॉर्नर की जगह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को मौका दे सकता है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रविवार को यह दावा किया.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की ऑस्ट्रेलिया की महत्वाकांक्षा को शनिवार को नागपुर टेस्ट में तीन दिन के भीतर पारी और 132 रन से हार के बाद बड़ा झटका लगा. अनुभवी सलामी बल्लेबाज वॉर्नर का उपमहाद्वीप में खराब फॉर्म जारी रहा क्योंकि वह दो पारियों में एक और 10 रन पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन पर आउट हो गई जो भारत में उसका न्यूनतम स्कोर है.

यह भी पढ़ें :Test Cricket Five Wicket Haul Record : जानिए किस भारतीय खिलाड़ी ने 31वीं बार 5 विकेट हॉल किए

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि पहले टेस्ट में वॉर्नर की दोहरी विफलता के बाद से चर्चा जारी है. खबर में आगे कहा गया है कि बाएं हाथ के अंगुली के स्पिनर मैट कुहनेमान के पास नई दिल्ली में टेस्ट पदार्पण का मौका होगा. उन्हें रिजर्व लेग स्पिनर मिच स्वेपसन के विकल्प के तौर पर भारत बुलाया गया है. स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट रहे हैं.

ट्रेविस हेड ने साल 2022 में 10 टेस्ट मैच खेले थे. उन्होंने 50.38 की औसत से 655 रन बनाए थे. इस साल उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला जिसमें 70 रन बनाए. टेस्ट रैकिंग में वह चौथे नंबर पर हैं. हेड स्पिनर के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. भारतीय दौरे के लिए शामिल मिचेल स्टार्क दिल्ली आ गए हैं. वह चोट के कारण टीम के साथ भारत नहीं आए थे. कैमरून ग्रीन दूसरा मुकाबला खेल सकते हैं. इस बात के संकेत कमिंस ने दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details