नई दिल्ली :9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत इंडिया टीम में नहीं खेल पाएंगे. या यूं कहे कि पंत इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. बतादें कि ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई थी. अब पंत की गैरमौजूदगी को लेकर इयान चैपल ने बयान दिया है. चैपल का कहना है कि पंत के टीम इंडिया में नहीं होने से बड़ा नुकसान हो सकता है.
इयान चैपल ने भारतीय टीम को लेकर अपना बयान जारी किया है. चैपल ने कहा कि 'टीम इंडिया को ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट खोजना पड़ेगा. लेकिन पंत के टीम में न होने से इंडिया अपनी रन रेट खो सकता है. पंत की आक्रामक बल्लेबाजी टीम के काम आती है. क्योकिं पंत पर कोई भी इतनी आसानी से हावी नहीं हो सकता है. इसलिए इंडिया टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को कफी अच्छा परफॉर्म करने के साथ ही स्ट्राइक रेट भी बनाए रखना होगा. उन्होंने नाथन लायन, विराट कोहली, रोहित और चेतेश्वर पुजारा का जिक्र करते हुए कहा, 'कोहली, रोहित और पुजारा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती लायन के खिलाफ खुद को मानसिक रूप से मजबूत रखने की होगी.'