दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Australia Test Match Series Records : ऑस्ट्रेलिया से उसी के अंदाज में बदला ले रही ही टीम इंडिया, ऐसा है अब तक के मैचों का आंकड़ा - Indian Captain Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया और भारत ने पहली बार 1947 में एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था, लेकिन पिछले दो दशकों में दोनों देशों के बीच यह खेल काफी रोमांचक हो चला है. अब यह सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से खेली जाती है. जानिए 1947 से लेकर 2022 तक खेली गयी दोनों देशों के बीच सीरीज का क्या हाल रहा और कैसे हर श्रृंखला में इन दोनों देशों के बीच खेल का रोमांच चरमोत्कर्ष पर पहुंचता रहा. आइए डालते हैं दोनों देशों के बीच खेली गयी श्रृंखलाओं पर एक नजर...

India vs Australia Test Match Series  Rohit Sharma vs Pat Cummins
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच

By

Published : Feb 3, 2023, 4:28 PM IST

नई दिल्ली :भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई भी मैच हो वह काफी रोमांचक माना जाता है. पिछले दो दशकों में क्रिकेट के मैदान पर इन दोनों देशों की भिड़ंत को खेल प्रेमी पसंद करते हैं. भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की एक और सीरीज खेली जानी है, जिसमें टेस्ट में नंबर वन बनने की रेस देखने को मिलेगी. भारतीय टीम घरेलू पिच पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 व वनडे के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन बनने की कोशिश में है. वहीं ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली रैंकिंग को बरकरार रखकर टेस्ट चैंपियनशिप खेलना चाह रहा है. इसलिए यह सीरीज काफी रोमांचक होगी और गेंद व बल्ले के बीच जंग देखने को मिलेगी. इसके पहले साल 1947 से लेकर 2022 तक कई श्रृंखलाओं में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे चुका है.

भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी क्रिकेट मैच खेला जाता है तो उसका एक अलग रोमांच होता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 27 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गयी है, जिसमें अब तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 102 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया में कुल 43 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम को केवल 30 मैचों में जीत मिली है. जबकि एक टेस्ट मैच टाई हो गया था. इसके अलावा दोनों देशों के बीच खेले गए 28 टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे के ड्रॉ खत्म हो गए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने इनमें से कुल 12 सीरीजों पर कब्जा किया है. शुरुआती दौर में ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट में दबदबा था. उनके गेंदबाजों के आगे भारतीय टिक नहीं पाती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे भारत में अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया. 1964-65 में खेली गयी सीरीज को ड्रॉ कराने के बाद से भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ने लगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीतने के लिए 1979 तक इंतजार करना पड़ा. इस दौरान भारत में खेली गयी 6 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत को 2-0 से जीत मिली, जबकि अन्य 4 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं 12 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 5 टेस्ट मैच सीरीजें ड्रॉ रही हैं. इन पांच ड्रॉ सीरीजों में से अधिकतर सीरीजें ऑस्ट्रेलिया में ही खेली गयी हैं. ऑस्ट्रेलिया खेली गयी तीन सीरीज ड्रॉ रही, जबकि भारत में खेली गयी कुल 2 सीरीज ड्रॉ रही है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल गए ड्रॉ टेस्ट सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी 27 टेस्ट मैच सीरीज में से भारत में कुल अब तक 10 सीरीज पर कब्जा किया है. दोनों देशों के बीच खेली गयी आखिरी तीन टेस्ट मैच सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहा है, जिसमें भारत में एक सीरीज अपने देश में तो वहीं 2 सीरीज ऑस्ट्रेलिया जाकर जीता है. अब दोनों देश के बीच भारत में होने वाली सीरीज पर सबकी नजर है. ऑस्ट्रेलिया अपने देश में मिली हार का बदला लेना चाहेगा, जबकि भारतीय टीम एक और सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैचों की जीती गयी सीरीज के आंकड़े

इसे भी देखें..IND vs Aus : अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में दर्ज होगा ये रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ेंगे पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details