विशाखापत्तनम : विश्व कप 2023 के 4 दिन बाद आज से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज शुरु होने जा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच आज विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगे. वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट की हार के बाद भारत पहले टी-20 मैच खेलने उतर रहा है.
हालांकि, भारतीय टीम के लिए विश्व कप की हार से उबर पाना अभी मुमकिन नहीं है. लेकिन इस मैच में विश्व कप खेलने वाले सिर्फ एक खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ही मौजूद है. बाकी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. भारतीय टीम सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में टीम में सकारात्मक बदलाव की तलाश करेगी. इस बीच, मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे, जो एक साल से अधिक समय के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेंगे.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे विश्व कप विजेताओं से टीम को और भी मजबूती मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल की है वहीं ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 10 मैच जीत पाया है. जिसमें एक मुकाबला टाई रहा है. दोनों टीमों की नजर 6 महीने बाद होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी होंगी. जहां टीम विश्व कप के बेहतरीन खिलाड़ियों की तलाश करेगी.
पिच रिपोर्ट
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम की पिच एक संतुलित पिच है. इस स्टेडियम में पिछले 10 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 132 है. इस विकेट पर पीछा करना बेहतर विकल्प होगा, दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 67 प्रतिशत मैच जीते हैं. विशाखापत्तनम की यह पिच बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण दोनों टीमों के लिए समान अवसर प्रदान करेगी. पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल है.