दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India VS Australia Semi Final : रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया - Australia won the toss in semi final against India

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए. जवाब में भारत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सका.

Australia won the toss in the semi-final against India
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता

By

Published : Feb 23, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Feb 23, 2023, 10:03 PM IST

केपटाउन:आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा बेथ मूनी ने 54 रन बनाए. उसके बाद कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन ठोके.एशले गार्डनरने 31 रन बनाए. ऐलिसा हीली ने 25 और ग्रेस हैरिस ने 7 रन बनाए. जबकिएलिसे पेरी 2 रन बनाकर नाबाद रहीं.भारत की ओर से शिखा पांडे ने 2 विकेट झटके जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला.

वहीं, बल्लेबाजी करने उतरीभारत की खराब शुरुआत रही. दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद अगले ही ओवर में गार्डनर ने मंधाना को 2 रन पर LWB किया. तीसरे ओवर में 1 रन जुटाने के चक्कर में यास्तिका आउट हो गईं. नतीजा ये रहा कि भारत का स्कोर 4 ओवर में 3 विकेट गवां चुका था. हालांकि, इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन और जेमिमाह रॉडिग्स ने 42 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके अलावा दीप्ति शर्मा 20 रन बनाकर नाबाद रहीं. इसके अलावा भारत का कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बटोर सका. भारत 20 में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया.

वहीं, मैच से पहले इससे पहलेटीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बीमार होने के कारण भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर टीम से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह पर टीम में स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर का मैच खेलना संदिग्ध लग रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तबियत ठीक नहीं है. ऐसे में उनकी जगह स्मृति मंधाना को टीम का कप्तान बनाए जाने के कयास थे. जबकि ऑल राउंडर हरलीन देओल को टीम में हरमनप्रीत की जगह शामिल किए जाने की संभावना थी. लेकिन अंत में कप्तान हरमनप्रीत सेमीफाइनल के लिए फिट हो गईं.

भारत का स्कोर12 ओवर में (107/4)
भारत को चौथा झटका रॉडिग्स के रूप में लगा. बाउंसर बॉल को बाउंड्री तक पहुंचाने के चक्कर में रॉडिग्स ने बॉल को विकेटकीपर के हाथ में गेंद पहुंचा दी. रॉडिग्स 43 रन बनाकर आउट हुईं.

भारत का स्कोर 5 ओवर में (47/3)
भारत की ओर से जेमिमाह रॉडिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर मौजूद.भारत का स्कोर5 ओवर में (47/3)

भारत की बल्लेबाजीभारत की खराब शुरुआत, दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद अगले ही ओवर में गार्डनर में मंधाना को 2 रन पर LWB किया. तीसरे ओवर में 1 रन जुटाने के लिए यास्तिका आउट हो गई. भारत का स्कोर 4 ओवर में (35/3)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर (142/3)
17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दीप्ति शर्मा नेएशले गार्डनर को बोल्ड किया.ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर (142/3)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर (113/2)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेग लैनिंग औरएशले गार्डनर क्रिज पर मौजूद. दोनों आक्रामक खेल दिखाते हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर (113/2)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर (69/2)
अगला ओवर शिखा पांडे ने डाला. ओवर की पांचवीं गेंद पर मूनी ने शॉट खेला और सीधे शेफाली के हाथों में गेंद. मूनी ने शानदार 54 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर (69/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर (69/1)
भारत ने अभी तक 2 कैच छोड़े, जबकिमिस फील्डिंगकी वजह से कई रन दिए. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है.ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर (78/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर (69/1)
दसवां ओवर राधा यादव ने फेंका. ओवर की 4 गेंद पर मूनी ने छक्का के लिए शॉट मारा. लॉग ओन पर खड़ी शेफाली ने हाथ में आया कैच छोड़ा.ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 ओवर (69/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर (59/1)
भारत की ओर से गेंद डालने स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा आईं. ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ऋचा नेमूनी का कैच छोड़ा.ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर (59/1)

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका स्कोर 8 ओवर (54/1)
राधा यादव की गेंद पर विकेटकीपर ऋचा घोष नेएलिसा हीली को स्टंप किया. भारत को पहला विकेट मिला.ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर (54/1)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर में (31/0)
भारत की ओर से पांचवां ओवर शिखा पांडे ने फेंका. ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की दबाव की कोशिश. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 ओवर (31/0)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में (26/0)
ऑस्ट्रलिया के दोनों ही बल्लेबाज शुरू से आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए. तेज शुरुआत के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर (26/0)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर में (21/0)
भारत की ओर से तीसरा ओवर रेणुका ने फेंका, ओवर में 7 रन मिले. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर (21/0)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर में (14/0)
दोनों की अच्छी शुरुआत, आक्रामक बल्लेबाजी, दूसरा ओवर दीप्ति शर्मा ने फेंका, दूसरे ओवर में 8 रन मिले. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 ओवर (14/0)

ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी स्कोर 1 ओवर में (6/0)
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने लिसा हीली और बीएल मूनी करने पहुंची हैं. भारत की ओर से पहले ओवर रेणुका ठाकुर ने फेंका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर (6/0)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम
स्मृति मंधाना, शेलाफी वर्मा, जेमिमाह रॉडिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका सिंह.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम
एलिसा हीली (विकेटकीपर), बीएल मूनी, एमएम लैनिंग कप्तान, ए गार्डनर, ईए पेरी, टीएम मैकग्राथ, जीएम हैरिस, जीएल वेयरहम, जेएल जोनासेन, एम शुट्ट, डी ब्राउन.

ये भी पढ़ेंःIND VS AUS SEMI FINAL: सेमीफाइनल से पहले भारत को डबल झटका, हरमनप्रीत-पूजा बाहर ! मंधाना को मिल सकती है कप्तानी

Last Updated : Feb 23, 2023, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details