नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि अगर टीम तीन स्पिनरों के साथ खेलने का फैसला करती है तो मिचेल स्वेपसन की जगह शामिल किए गए बायें हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमान के पास 17 फरवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में पदार्पण करने का अच्छा मौका है.
कुहनेमान (26 साल) लेग स्पिनर स्वेपसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे. स्वेपसन को पूर्व योजना के अनुसार अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना है. हालांकि वह तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस आयेंगे. मैकडोनाल्ड ने रविवार को ‘क्रिकइंफो’ से कहा, उसके (कुहनेमान के पास) अगले टेस्ट में खेलने का अच्छा मौका है.
उन्होंने कहा, अगर हम तीन स्पिनरों के साथ खेलते हैं तो हमें स्पष्ट तौर पर यहां ‘बैक-अप’ चाहते हैं जो टीम में उपलब्ध हो ताकि हम अगर ऐसा चाहें तो कर सकें. कुहनेमान को कोई अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है, उन्होंने 13 प्रथम श्रेणी मैचों में महज 35 विकेट झटके हैं और वह टीम में शामिल किये जाने की खबर से हैरान रह गए.
कुहनेमान ने विक्टोरिया के खिलाफ क्वींसलैंड के शेफील्ड शील्ड मैच के बाद कहा, कल सुबह फोन आया जब मैं वार्म-अप के लिए जा रहा था. मैं बहुत हैरान रह गया. उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली था कि मेरा पासपोर्ट मेरे बैग में था. मैंने पहले टेस्ट देखा, इन श्रृंखलाओं को देखना इतना अच्छा लगता है. टॉड मर्फी बेहतरीन रहे और यह भी देख कि रविंद्र जडेजा ने कैसे गेंदबाजी की. इसलिए वहां जाने के लिए काफी उत्साहित हूं.