नई दिल्लीःआईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप में ग्रुप 2 से भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. ग्रुप 2 से इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में है. भारत ने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्जकर 6 प्वाइंट्स बनाए हैं. जबकि इंग्लैंड 3 मैच खेलकर तीनों में जीत के 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. इंग्लैंड का आज चौथा मैच पाकिस्तान के साथ है. यह मैच भारत के लिए काफी मायने रखता है. क्योंकि यह मैच सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत किस टीम से होगी ये निर्णय करेगा.
23 फरवरी को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया 8 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर है. जबकि ग्रुप 2 में भारत दूसरे स्थान पर है. सेमीफाइनल का गणित कहता है कि ग्रुप 1 में नंबर 1 की टीम (मौजूदा ऑस्ट्रेलिया) का मैच ग्रुप 2 के दूसरे नंबर की टीम (मौजूदा भारत) के साथ होता है. इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल 24 फरवरी को खेला जाएगा. इसमें ग्रुप 1 की दूसरे नंबर की टीम (मौजूदा न्यूजीलैंड) की ग्रुप 2 की पहले नंबर की (मौजूदा इंगलैंड) के साथ होगा. हालांकि, आज होने जा रहा इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में अगर कोई बड़ा उलटफेर होता है तो सेमीफाइनल के मुकाबले में टीमें बदल जाएंगी.