नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच में जयदेव उनादकट की वापसी हुई है. उनादकट शुरुआत के दोनों टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलने के लिए रिलीज कर दिया था.
वहीं वनडे सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारण की वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे, उनकी जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें :IND vs AUS : इस खास उपलब्धि के लिए कमिंस ने पुजारा को गिफ्ट की साइन की हुई ऑस्ट्रेलियन जर्सी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, अक्षर पटेल.
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत : अंतिम दो टेस्ट मैच
1 – 5 मार्च, तीसरा टेस्ट, इंदौर
9 – 13 मार्च, चौथा टेस्ट, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत : वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला मैच : 17 मार्च 2023, मुंबई
दूसरा मैच : 19 मार्च 2023, विशाखापट्टनम
तीसरा मैच : 22 मार्च 2023, चेन्नई