नागपुर :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन चाय के समय के पहले ही खत्म हो गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप दिखा. पहली पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज दूसरी पारी में नहीं चले. केवल स्टीव स्मिथ ही दूसरी पारी में सर्वाधिक 25 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सात बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाए. दूसरी पारी में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का दबदबा दिखा. रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले, जबकि अक्षर पटेल को एकमात्र विकेट से संतोष करना पड़ा.
इस मैच के खत्म होते होते रविन्द्र जडेजा पर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना भी लग गया. तो आइए एक नजर डालते हैं मैच के 5 खास बातों पर, जिसके कारण यह मैच केवल 3 दिन के भीतर खत्म हो गया और भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
1. रविन्द्र जडेजा का ऑलराउंड परफार्मेंस
पहले टेस्ट मैच में इस मैच में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में जहां 45 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को आउट किया था. वहीं बल्लेबाजी करते हुए शानदार 70 रन भी बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ियों को आउट किया. रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 12 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए. इस तरह से पूरे मैच में वह 7 खिलाड़ियों को आउट करने के साथ साथ शानदार पारी खेली. इसीलिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान वह 50 से अधिक रन बनाने और 5 विकेट लेने के मामले में कपिलदेव से आगे निकल गए.
2. दिखा दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन का जादू
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन की फिरकी गेंदबाजी दूसरी पारी में कारगर रही. रविचंद्रन अश्विन ने पारी के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराने के बाद कुल पांच विकेट झटके और अपनी स्पिन से ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ियों को पगबाधा आउट किया. इस तरह से रविचंद्रन अश्विन ने 12 ओवर में 35 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया. रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ियों को आउट किया था. इस तरह से पूरे मैच में अश्विन ने 8 विकेट झटके. साथ ही पहली पारी में 23 रन भी बनाए थे.