मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी एकदिवसीय मैच 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अंतिम मैच 2 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया था. भारत द्वारा बनाए गए 302 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवरों में केवल 289 रन पर ऑल आउट हो गई थी. हालांकि यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से गंवा दी थी, लेकिन उसके बाद हालात में बहुत सारे परिवर्तन हो गए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में कड़ा मुकाबला करना होगा.
वानखेडे स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच मानी जाती है और यहां पर भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट मैचों में कि श्रृंखला में मिली हार का बदला एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में लेना चाहेगी. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम एकबार फिर से 2020 वाला कारनामा एक बार फिर से दोहराना चाहेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम में 11 खिलाड़ियों का चयन काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है, क्योंकि वनडे टीम में कप्तान रोहित शर्मा और इसके पहले कप्तानी कर चुके हार्दिक पांड्या के आने से खिलाड़ियों के सेलेक्शन के लिए टीम मैनेजमेंट को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. ऐसे में देखना है कि कौन-कौन से खिलाड़ी पहले मैच में रोहित के न होने से ओपनर के रूप में कौन कौन उतरेगा यह देखने वाली बात होगी. अंतिम एकादश में स्थान बनाने में कौन कौन खिलाड़ी सफल रहते हैं और किसको इंतजार करना पड़ता है.
ऐसा माना जा रहा है कि भारत की ओपनिंग जोड़ी के रूप में पहले वन डे में रोहित शर्मा के न रहने पर शुभमन के साथ साथ ईशान किशन का खेलना माना जा रहा है. ऐसी स्थिति में अगर केएल राहुल को टीम में शामिल किया जाता है तो उनको निचले क्रम में 5 नंबर पर बैटिंग करनी होगी. मैच में अगर ईशान किशन खेलते हैं तो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उनके पर ही रहेगी. तीसरे बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली क्रीज पर उतरेंगे. श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में रखे जाने की पूरी संभावना है. इसके बाद छठें बल्लेबाज के रूप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान में उतर सकते हैं. इसके अलावा आलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है.
इसके अलावा तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को एक साथ मौका मिल सकता है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर और इमरान मलिक में से किसी एक को उतारा जाएगा. इस तरह से देखा जाए तो टीम में रोहित के न रहने पर शुभमन गिल की जगह बन पा रही है. रोहित के टीम में खेलने पर अगर गिल को टीम में शामिल करने पर रजामंदी बनती है तो ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा. ऐसे में दोनों को पहले मैच में बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा. अगर ईशान को नहीं खिलाया जाता है और केएल राहुल टीम शामिल होंगे तो वह कीपिंग भी करेंगे.
अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो उनमें 3 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं और 2 मैचों में आस्ट्रेलिया को विजय मिली है. 2 साल से अधिक समय बाद दोनों टीमें एक दूसरे को 50 ओवर वाले मैच के फॉर्मेट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ जोर आएमाएंगे.
इसे भी पढ़ें..IND vs AUS First One Day : टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली के नाम दर्ज होंगे ये रिकॉर्ड