चेन्नई :एमए चिदंबरम स्टेडियम देश के पुराने खेल मैदानों में से एक है. इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक केवल 2 मैच खेले गये हैं. जिसमें एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने तो दूसरा मैच भारत ने जीता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर पहला वन डे मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में एक रन से रोमांचक जीत मिली थी. इसलिए ऑस्ट्रेलिया इस मैच को हमेशा याद रखती है. इसी मैच से ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार विश्व कप विजेता बनने का सफर शुरू किया था.
एमए चिदंबरम स्टेडियम को चेपक व मद्रास क्रिकेट क्लब ग्राउंड के नाम से जाना जाता है. इस मैदान पर पहला वन डे मैच रिलायंस वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था. यह मैच 9 अक्टूबर 1987 को खेला गया था. विश्व विजेता के रुप में खेल रही टीम इंडिया को पहले ही मैच में कांटे की टक्कर के बाद हार मिली.
इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ज्योफ मार्श ने शानदार सेंचुरी (110 रन) बनायी थी. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 270 रन बनाए थे. जवाब में भारत की पूरी टीम 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 269 रनों पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 1 रन से जीत गया था.