दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कंगारूओं पर भारी है टीम इंडिया, पिच और मौसम के मिजाज के साथ-साथ जानिए ये अहम बातें - यशस्वी जायसवाल

चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मैच में पहले हम आपको लिए पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट्स के साथ-साथ कुछ दिलचस्प आंकड़े भी लेकर आए हैं. तो आइए इस अंतिम जंग से पहले मैच प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं.

India vs Australia
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 6:10 AM IST

हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच रविवार (3 दिसंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अंतिम मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी. टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज के 3 मैच अब तक अपने नाम कर लिए हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

इन भारतीय खिलाड़ियों का दिखा जलवा
इस सीरीज में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 3 पारियों में 99 रन बनाए हैं. रिंकू के अलावा पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल ने भी कमाल की पावर हिटिंग की है. जायसवाल 4 पारियों में 117 रन बना चुके हैं. तो रुतुराज गायकवाड़ भी नाबाद शतक (123) ठोक चुके हैं. गयकवाड़ 4 पारियों में 213 रन बना चुके हैं. वो इस सीरीज के टॉप रन स्कोरर भी है. कप्तान सूर्या भी 4 पारियों में 139 रन बना चुके है.

रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह

भारत की ओर से गेंदबाजी में रवि विश्नोई का जलवा देखने को मिला है. उन्होंने अहम मौकों पर टीम इंडिया को विकेट दिलाई है. विश्नोई ने 4 मैचों में 7 विकेट अपने नाम की हैं. उनके अलावा अक्षर पटेल भी 5 विकेट झटक चुके हैं. तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा के नाम भी 4 विकेट दर्ज हैं.

रवि विश्वोई

इन कंगारूओं से रहना होगा सावधान
कंगारूओं की ओर से जोश इग्लिश ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वो 3 मैचों में 122 रन बना चुके हैं. तो वहीं मैक्सवेल के नाम 1 शतक की बदौलत 116 रन दर्ज हैं. लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई दल का अंतिम मैच में हिस्सा नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर सांघा और जेसन बेहरेनडॉर्फ 4-4 विकेट ले चुके हैं. भारतीय बल्लेबाजों को इनसे संभलकर रहना होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज खूब विकेट चटकाते हुए नजर आते हैं. इस मैदान पर मैच के दौरान ओस भी पड़ सकती है, जिससे आउटफील्ड धीमा हो जाएगा और गेंदबाज इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं. इस पिच पर 170-180 का स्कोर मैच विनिंग स्कोर साबित हो सकता है. इस मैदान के इतिहास को देखते हुए दोनों ही कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे.

  • बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक 7 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं. इसमें से 5 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम और 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. इससे साफ पता चलता है कि टीम इंडिया को यहां पर लक्ष्य का पीछा करना चाहिए.
  • इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल 2 मैचों में जीत मिली है जबकि उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
    रिंकू सिंह

मौसम रिपोर्ट
बेंगलुरु में रविवार को बारिश होने के आसार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. इस दौरान 11% बारिश होने की संभावना जताई गई है. मैदान पर 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई गई है. बैंगलुरु में ह्यूमिडिटी 65-70% हो सकती है.

इस संभावना के बीच मैच रद्द होने के कोई आसार नहीं हैं और अगर मैच में बारिश खलल डालती है तो कुछ ओवर्स की कटौती फैंस को देखने के लिए मिल सकती है. बारिश अगर हुई तो पिच पर बाउंस कम हो सकता है और आउटफील्ड भी धीमी हो सकती है.

ये खबर भी पढ़ें :एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: सबा करीम ने रिंकू सिंह को बताया बेस्ट फिनिशर, सूर्या की कप्तानी पर भी कही बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details