दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Border Gavaskar Trophy 2023: धर्मशाला से शिफ्ट किया जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट, जानें कहां होगा - धर्मशाला का ग्राउंड तैयार नहीं

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट धर्मशाला में 1 मार्च से खेला जाना है. लेकिन धर्मशाला का ग्राउंड तैयार नहीं होने के कारण मैच दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

Dharamshala Cricket Ground
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

By

Published : Feb 12, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में होने वाला था, लेकिन इसे एक नए स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है, क्योंकि धर्मशाला का मैदान मैच की मेजबानी के लिए तैयार नहीं है. फिलहाल तीसरा टेस्ट को लेकर बीसीसीआई ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन तीसरे टेस्ट की मेजबानी के लिए इंदौर और राजकोट सबसे आगे हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजन स्थल पर अंतिम निर्णय जल्द ही लिए जाने की उम्मीद है.

खेल को धर्मशाला से शिफ्ट करने का फैसला बोर्ड के निरीक्षण पैनल की रिपोर्ट के बाद लिया गया है. पैनल ने 11 फरवरी को मैदान का दौरा किया और आउटफील्ड पर कई तरह की अव्यवस्थित चीजे देखीं, जिसे हाल ही में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) द्वारा एक नई जल निकासी प्रणाली स्थापित करने के लिए फिर से बिछाया गया था. एक और बाधा यह थी कि फरवरी 2022 में भारत और श्रीलंका के बीच दो टी20 के बाद से धर्मशाला में कोई क्रिकेट नहीं खेला गया है. विशेष रूप से, धर्मशाला ने अब तक केवल एक टेस्ट की मेजबानी की है. 2017 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज 2-1 से जीती थी.

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन के अंदर पारी और 132 रन से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत 1-0 से आगे है. 9 फरवरी को मैच शुरू हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेट दिया था. वहीं, पहली पारी में भारत ने 400 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई. पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गई. वहीं, दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःIND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया - इस स्पिनर के पास दूसरे टेस्ट में खेलने का मौका

ABOUT THE AUTHOR

...view details