दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs Aus 3rd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, नौ साल बाद घर में कंगारुओं से जीती सीरीज - टीम इंडिया ने जीता टॉस

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 186 रन बनाया और भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है.

india vs Australia 3rd t20  टीम इंडिया ने जीता टॉस  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20
india vs Australia

By

Published : Sep 25, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 11:02 PM IST

हैदराबाद:भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 186 रन बनाया और भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अपने घरेलू मैदान पर यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ साल बाद टी-20 सीरीज जीत है, इससे पहले भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2013 के बाद से टी20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी.

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में ताबड़तोड़ 69 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 27 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों से 54 रन की पारी खेली जबकि कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 52 रन बनाए. डेविड ने डेनियल सैम्स (20 गेंद में नाबाद 28, दो छक्के, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती चार और अंतिम पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. टीम ने पहले चार ओवर में 56 तो अंतिम पांच ओवर में 63 रन जोड़े. भारत की ओर से स्पिनरों ने प्रभावित किया. अक्षर पटेल (33 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्हें युजवेंद्र चहल (22 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला. जसप्रीत बुमराह (चार ओवर में बिना विकेट के 50 रन) और भुवनेश्वर कुमार (तीन ओवर में 39 रन पर एक विकेट) काफी महंगे साबित हुए.

भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2013 के बाद से टी20 सीरीज में नहीं हरा सकी थी. 2007 और 2013 में उसने एक-एक मैचों की सीरीज को अपने नाम किया था. इस तरह से भारतीय टीम के पास अच्छा मौका है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड.

Last Updated : Sep 25, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details