दिल्ली

delhi

IND vs AUS 3rd T20I : ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीता मैच, ऋतुराज के शतक पर भारी पड़ा मैक्सवेल का शतक

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 11:04 PM IST

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच अपडेट्स
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच अपडेट्स

22:45 November 28

Ind vs Aus Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराया

गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया. भारत द्वारा दिए गए 223 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने मैच की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो एक बार फिर से दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. अपनी इस तूफानी पारी में मैक्सवेल ने 8 छ्क्के और 8 चौके जड़े. मैक्सवेल का यह शतक ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 123 रन) के शतक पर भारी पड़ा. हार के साथ ही भारत का इस मैच में सीरीज जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया. हालांकि भारत अभी भी 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से आगे है. 5 मैचों की सीरीज का चौथा मैच 1 दिसम्बर को रायपुर में खेला जाएगा.

21:24 November 28

Ind vs Aus Live Match Updates : रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया को दिया तीसरा झटका

भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश इंग्लिस (10) को क्लीन बोल्ड कर दिया. 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (73/3)

21:21 November 28

Ind vs Aus Live Match Updates : आवेश खान ने हेड को किया आउट

भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान ने छठे ओवर की चौथी गेंद पर ताबड़ोड़ बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड को 35 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (67/1)

21:13 November 28

Ind vs Aus Live Match Updates : अर्शदीप ने भारत को दिलाई पहली सफलता

भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर आरोन हार्डी को 16 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (56/1)

20:59 November 28

Ind vs Aus Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू

ऑस्ट्रेलिया की ट्रेविस हेड और आरोन हार्डी की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (9/0)

20:40 November 28

Ind vs Aus Live Match Updates : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 223 रनों का लक्ष्य

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का स्कोर बनाया है. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना मेडन टी20I शतक जड़ा. गायकवाड़ मात्र 57 गेंद में 123 रनों की तूफानी पारी खेलकर नाबाद रहे. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़े. कप्तान सूर्या ने 39 और तिलक वर्मा ने भी 31 रनों की पारी खेली. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ रहे जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. भारत को अब मैच और सीरीज दोनों को अपने नाम करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 223 रन बनाने से रोकना है.

20:38 November 28

Ind vs Aus Live Match Updates : ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा तूफानी शतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने 52 गेंद का सामना करते हुए टी20I का अपना मेडन शतक किया पूरा. इस तूफानी पारी में गायकवाड़ अब तक 11 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं.

20:11 November 28

Ind vs Aus Live Match Updates : ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 गेंद का सामना करते हुए अपना चौथा टी20I अर्धशतक किया पूरा. इस पारी में वो अब तक 9 चौके जड़ चुके हैं.

19:54 November 28

IND vs AUS Live Match Updates : सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनको हार्डे ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया है.

19:15 November 28

IND vs AUS Live Match Updates : ईशान किशन 5 गेंदों में शून्य रन बनाकर आउट

भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन 5 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनको रिचर्डसन ने स्टोइनिस के हाथों कैच कराया है.

19:09 November 28

IND vs AUS Live Match Updates : यशस्वी जायसवाल 6 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 6 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं.

18:59 November 28

IND vs AUS Live Match Updates : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच शुरु हो चुका है. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड और यशस्वी जायसवाल ने कमान संभाली है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिचर्डसन ने गेंदबाजी का जिम्मा संभाला है.

18:39 November 28

IND vs AUS Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 : ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन

18:36 November 28

IND vs AUS Live Match Updates : भारत की प्लेइंग 11

भारत प्लेइंग 11 : यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा

18:35 November 28

IND vs AUS Live Match Updates : मुकेश कुमार की जगह आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय टीम में आज एक बदलाव देखने को मिलेगा. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की जगह टीम में आवेश खान को शामिल किया गया है क्योंकि मुकेश कुमार आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

18:32 November 28

IND vs AUS Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.

17:39 November 28

IND vs AUS Live Match Updates

गुवाहटी : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच आज गुवाहटी में खेला जाएगा. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज के दो मैच जीतकर पहले ही 2-0 से बढ़त बना चुकी है. आज जब भारतीय टीम खेलने उतरेगी तो उसका इरादा तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने का होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम हाल ही में वनडे विश्व कप जीतकर आई है और आसानी से हार नहीं मानने वाली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि वह तीसरे मैच को जीतकर 5 मैचों की इस सीरीज में वापसी करे.

दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेलें जा चुके हैं जिसमें 17 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और 10 मुकाबले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत पाई है. एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच रद्द रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में आज दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं. स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तीसरा मैच खेलकर वापस अपने वतन लौट जाएंगे.

Last Updated : Nov 28, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details