नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच आज बुधवार 22 मार्च को खेला जाना है. इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्ट्रेडियम में खेला गया था. इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत हासिल की थी. दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से मात दी थी. अब इस निर्णायक मैच में दोनों टीमें जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. यह मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. आज दोपहर 1.30 बजे से यह मैच शुरू होगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के निर्णायक मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी हैं. आखिर कौनसी टीम किसे मात देगी. दोनों टीमें ही इस मैदान पर अपना पूरा जोर आजमाएगी. अब किसकी जीत होगी यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा. यह वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर पर है. चेन्नई के चेपॉक स्ट्रेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच से वनडे क्रिकेट के इतिहास की शुरुआत हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 अक्टूबर 1987 में इस मैदान पर पहला वनडे मैच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 1 रन से हार मिली थी.