ई दिल्ली : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज कर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया. राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. जसप्रीत बुमराह भी नई गेंद से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए और उनकी डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ने जमकर पिटाई की. इसके बाद जब गेंद पुरानी हो गई तो बुमराह ने 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की पवेलियन की रहा दिखा.
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी, झटके ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में बेहतरीन गेंदबाजी की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. बुमराह इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी बने. उनके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए.
![IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी, झटके ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट Jasprit Bumrah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/27-09-2023/1200-675-19622226-thumbnail-16x9-j.jpg)
Published : Sep 27, 2023, 6:16 PM IST
जसप्रीत बुमराह ने झटके 3 विकेट
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 81 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने सबसे पहले एलेक्स कैरी को 11 रन के निजी स्कोर पर कवर्स पर खड़े विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने 5 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे ग्लेन मैक्सवैल को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा. ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतिम ओवर्स में 72 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को भी जसप्रीत बुमराह ने आउट कर दिया. लाबुशेन बुमराह की गेंद पर मिडविकेट की ओर श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. मिशेल मार्श, डेविड वार्नर ने 56 रन, मिशेल मार्श ने 96 रन, स्टीवन स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन बल्लेबाजों की शानदार पारियों के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए हैं. भारत की ओर से बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने 2 और मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.