भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल? क्या बारिश डालेगी मैच में खलल? - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20I
IND vs AUS 2ND T20I Weather Forecast : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को तिरुवंतपुरम में खेले जाने वाले दूसरे टी20I में कैसा रहेगा मौसम का हाल. जानने के लिए पढ़िए यह खबर.
तिरुवनंतपुरम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 26 नवंबर को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. विशाखापट्टनम में खेले गए पहली टी20I में जीत के बाद टीम इंडिया इस मैच में जहां अपनी बढ़त को 2-0 करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबरी करने पर होगी. हालांकि, इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है और क्रिकेट फैंस के मजे को किरकिरा कर सकती है.
आज हुई है झमाझम बारिश तिरुवंतपुरम में आज भारी बारिश हुई है. मैच से पहले आज ग्रीनफील्ड स्टेडियम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आज हुई भारी बारिश के बाद पिच को कवर्स से ढका हुआ है. वहीं, मैदान पर काफी पानी नजर आ रहा है. आज वहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
दूसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में बारिश विलेन बन सकती है. कल यानि 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में बारिश की संभावना करीब 55 प्रतिशत है. रविवार को यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. वहीं न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मैच के दौरान बारिश आई तो फैंस को निराशा हाथ लग सकती है. पूरा मैच खेला जायेगा या फिर बारिश के कारण मैच रद्द होगा यह तो कल ही पता चल पायेगा.
सीरीज में भारत 1-0 से आगे
5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे है. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. भारत की ओर से कप्तान सूर्युकुमार यादव ने 80 रनों की पारी खेली थी. वहीं, स्टार मैच फिनिशर रिंकू सिंह ने 14 गेंद में 22 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी.