नई दिल्ली :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 24 सिंतबर (रविवार) को होलकर स्टेडियम, इंदौर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हुए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से धूट चटा चुकी है. अब इंदौर में दूसरा वनडे मैच जीतकर इंडिया 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में पिच कैसा खेलगी, मौसम का मिजाज कैसा होगा और भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी हम इस बारे में आपको बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. इस पिच पर बल्लेबाज शुरुआत से ही हावी नजर आते हैं. बीच के ओवर्स में स्पिनर गेम में आते हैं और पुरानी गेंद के साथ असरदार साबित होते हैं. यहां पर तेज गेंदबाजी को अपनी गेंदों में मिश्रण करना होगा. इस पिच पर टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चुन सकती है. यहां अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 350 रन बनाती है तो इस लक्ष्य का भी आसानी से हासिल किया जा सकता है. इस मैदान पर इंडिया ने 6 मैच खेले हैं और सभी मैच अपने नाम किए हैं. इंडिया को 2 बार चेज करते हुए जीत मिली है तो वहीं, 4 बार उनसे पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है.