दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS 1st T20I : भारत ने 2 विकेट से जीता रोमांचक मैच, रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर जड़ा विनिंग सिक्स - suryakumar yadav

india vs australia 1st T20
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 11:03 PM IST

22:43 November 23

IND vs AUS Live Updates : भारत ने 2 विकेट से जीता मैच

भारत ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 209 के लक्ष्य को भारत ने आखिरी गेंद पर हासिल किया और 2 विकेट से मैच जीत लिया. भारत ने T20I अंतर्राष्ट्रीय में इतिहास में अपने अब तक के सर्वोच्च स्कोर का पीछा किया. भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी. फिर स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत को 2 विकेट से शानदार जीत दिला दी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 80 रन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बनाए. ईशान किशन ने भी 58 रनों का योगदान दिया. फिर आखिरी में रिंकू सिंह ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर भारत को 2 विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ भारत 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे हो गया.

22:10 November 23

IND vs AUS Live Updates : तिलक वर्मा हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर तनवीर सांघा ने 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर तिलक वर्मा को 12 रन के निजी स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (155/4)

22:01 November 23

IND vs AUS Live Updates : सूर्यकुमार यादव ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद का सामना करते हुए अपने अर्धशतक किया पूरा. इस पारी में वो अब तक 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

21:05 November 23

IND vs AUS Live Updates : यशस्वी जायसवाल हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर मेथ्यू शॉर्ट ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को 21 रन के निजी स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर (25/2)

20:55 November 23

IND vs AUS Live Updates : पहले ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ हुए रन आउट

भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड की सलामी जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरी. पहले ओवर की 5वीं गेंद पर सिंगल रन को डबल रन में बदलने के चक्कर में ऋतुराज गायकवाड बिना कोई गेंद खेले रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (12/1)

20:38 November 23

IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 209 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर बनाया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने मेडन इंटरनेशनल शतक जड़ा. अपनी इस तूफानी शतकीय पारी में इंग्लिस ने 50 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने भी 52 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट हासिल हुआ. मुकेश कुमार को छोड़कर बाकि सभी गेंदबाजों की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की.

20:21 November 23

IND vs AUS Live Updates : 18वें ओवर में जोश इंग्लिस हुए आउट

भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोश इंग्लिस को 110 रन के निजी स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (187/3)

20:17 November 23

IND vs AUS Live Updates : जोश इंग्लिस ने जड़ा मेडन टी20I शतक

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने मात्र 47 गेंद का सामना करते हुए अपना मेडन अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया. इंग्लिस तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब तक 9 चौके और 8 छक्के जड़ चुके हैं.

20:11 November 23

IND vs AUS Live Updates : स्टीव स्मिथ हुए रन आउट

स्टीव स्मिथ 1 रन चुराने के चक्कर में प्रसिद्ध कृष्णा के थ्रो पर रन आउट हो गए. 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (161/2)

20:09 November 23

IND vs AUS Live Updates : स्टीव स्मिथ ने जड़ा शानदार अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 40 गेंद का सामना करते हुए 5वां टी20I अर्धशतक किया पूरा. अपनी इस पारी में वो अब तक 8 चौके जड़ चुके हैं.

19:51 November 23

IND vs AUS Live Updates : जोश इंग्लिस ने जड़ा मेडन टी20I अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 29 गेंद का सामना करते हुए अपना मेडन टी20I अर्धशतक किया पूरा. इस पारी में वो अब तक 6 चौके ओर 3 छक्के जड़ चुके हैं.

19:20 November 23

IND vs AUS Live Updates : 5वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका

भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर मेथ्यू शॉर्ट को 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (35/1)

19:02 November 23

IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हुई शुरू

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और मैथ्यू शॉर्ट ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. भारत की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने फेंका. 1 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर (7/0)

18:40 November 23

IND vs AUS Live Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11 : मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा

18:38 November 23

IND vs AUS Live Updates : भारत की प्लेइंग 11

भारत प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

18:32 November 23

IND vs AUS Live Updates : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टी-20 मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

18:08 November 23

IND vs AUS Live Updates : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला टी20

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विशाखापट्टनम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज रात 7 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए टॉस 6:30 बजे होगा.

18:07 November 23

India vs Australia 1st T20I

विशाखापट्टनम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाना है. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के भुलाकर भारतीय टीम को 2024 में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां शुरू करनी होगी. इसी कड़ी में भारत आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेल रहा है. दोनों टीमों के टी20I आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 15 में भारत को जीत मिली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 1 मैच रद्द हुआ है.

दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 टी20 सीरीज खेली गई हैं. इसमें 5 बार भारत ने सीरीज जीती हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2 सीरीज अपने नाम की हैं. और 3 सीरीज ड्रॉ पर छूटी हैं. भारत अगर आज मैच जीतता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में अपनी जीत की हैट्रिक लगा लेगा. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

Last Updated : Nov 23, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details