दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी 20

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाई और ऑस्ट्रेलिया को 209 रन का लक्ष्य दिया है.

IND vs AUS 1st T20  India vs austraila series news  india vs australia 1st t20 news  IND vs AUS match updates  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज खबर  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी 20  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच अपडेट
IND vs AUS 1st T20

By

Published : Sep 20, 2022, 6:34 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 11:03 PM IST

मोहाली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली में खेला गया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन और मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक ने 30 गेंदों में 71 रन और राहुल ने 35 गेंदों में 55 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन, जोश हेजलवुड ने दो और कैमरून ग्रीन ने एक विकेट लिए.

15 ओवर: आखिरी पांच ओवर में भारत को लगे दो झटके
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 141/4 है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (2), केएल राहुल (55) और सूर्यकुमार यादव (46) आउट हो चुके हैं. हार्दिक पांड्या (18) और अक्षर पटेल (6) क्रीज पर मौजूद हैं.

दस ओवर: दस ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2
दस ओवर के बाद भारत का स्कोर 86/2 है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली आउट हो चुके हैं. केएल राहुल (47) और सूर्यकुमार यादव (23) क्रीज पर मौजूद हैं.

पांच ओवर: शुरूआती पांच ओवर में भारत को लगे दो झटके
पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/2 है. तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा नौ गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोश हेजलवुड ने नाथन एलिस के हाथों कैच कराया. पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा. विराट कोहली नाथन एलिस की फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन में खड़े कैमरून ग्रीन के हाथों में थमा दिया. कोहली सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए.

टीम इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

Last Updated : Sep 20, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details