दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशिया कप 2022 : फाइनल की दौड़ से बाहर भारतीय टीम आज करेगी नए प्रयोग, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका - फाइनल की दौड़ बाहर भारतीय टीम

India vs Afghanistan Cricket Match में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कई सारे प्रयोग कर सकते हैं. इस तरह की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं.

Super 4 Match India vs Afghanistan Cricket Match Indian Cricket Team
मैच के दौरान चर्चा करती भारतीय क्रिकेट टीम

By

Published : Sep 8, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 3:25 PM IST

दुबई : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप सुपर 4 (Super 4 Match India vs Afghanistan Cricket Match) में गुरुवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टी20 विश्वकप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेगी. भारतीय टीम सुपर चार चरण में अभी तक अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाई है. इसके अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार हार के लिए संसाधनों की कमी और खराब टीम चयन को भी दोषी ठहराया जा सकता है.

वर्तमान भारतीय टीम की रणनीति में लचीलापन का अभाव दिखता है और ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की नीतियों पर भी उंगलियां उठना लाजमी है. ऐसा लगता है कि द्रविड़ टीम चयन के मामले में कुछ कड़े फैसले लेने के लिए आतुर हैं, क्योंकि टीम के पास किसी भी रणनीति के लिए दूसरी योजना नजर नहीं आती है.

ऐसी परिस्थितियों में उसे उस अफगानिस्तान का सामना करना है, जिसके पास राशिद खान, मुजीब जादरान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई और रहमानुल्ला गुरबाज जैसे टी-20 के दमदार खिलाड़ी हैं. यह एक ऐसी टीम है जो कि अपने ‘पावर हिटर’ के दम पर 170 रन के लक्ष्य को भी हासिल कर सकती है और राशिद जैसे गेंदबाज की अगुवाई में विपक्षी टीम को कम स्कोर पर भी रोक सकती है।

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच (डिजाइन फोटो)

इस टीम के खिलाफ एक ही बात जाती है कि उसे लगातार बड़ी टीमों का सामना करने का मौका नहीं मिलता है. उसके पास अनुभव की कमी है. लेकिन टी-20 ऐसा प्रारूप है, जिसमें एक खिलाड़ी मैच का परिदृश्य बदल सकता है. अफगानिस्तान के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं.

जहां तक भारत का सवाल है तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Indian Coach Rahul Dravid) और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian Captain Rohit Sharma) ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने और अन्य विकल्पों को आजमाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत या दीपक हुड्डा की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है या नहीं. हुड्डा को श्रीलंका के खिलाफ सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और बाद में उन्हें गेंदबाजी भी नहीं सौंपी गई. ऐसे में हुड्डा को टीम में शामिल करने के फैसले पर सवाल उठने लग गए. ऐसे में फिनिशर के रुप में दिनेश कार्तिक से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता है.

इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ मैच से यह भी साबित हो गया कि भारत पांचवें विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में हार्दिक पंड्या पर ही निर्भर नहीं रह सकता है, जिन पर ऑलराउंडर की अपनी भूमिका निभाने के लिए काफी दबाव है.

बल्लेबाजों में रोहित ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सकारात्मक रवैया अपनाकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान से शीर्ष तीन में बदलाव की उम्मीद की जा रही है. भारत का पिछले दो मैचों में हार का कारण अनुभवी भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की खराब गेंदबाजी रही. उन्होंने दोनों मैचों में 19वें ओवर में काफी रन लुटाए, जिसके कारण दोनों मैच में युवा अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में सात रन बचाने की मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ा. ऐसे में आज के मैच में दीपक चाहर को मौका मिल सकता है.

आज का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा.

टीम इस प्रकार हैं :

भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान (उप कप्तान), अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़दरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान और समीउल्लाह शिनवारी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 8, 2022, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details