नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच रविवार (14 जनवरी) को इंदौर होलकर स्टेडियम में 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फैंस को खेलते हुए नजर आएंगे. विराट को पहले मैच में फैंस खेलते हुए नहीं देख पाए थे. वो अपनी बेटी वामिका के जन्मदिन के चलते मोहाली (पंजाब) में हुए पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे. अब वो दूसरे टी20 मैच में इंदौर में बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.
इंदौर रवाना हुए विराट कोहली, दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे वापसी - IND vs AFG T20
इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी बैटर विराट कोहली दूसरे टी20 मैच से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए इंदौर रवाना हो गए हैं. वो साल 2022 के बाद अब 2024 में टी20 फॉर्मेट में वापसी करने वाले हैं.
Published : Jan 13, 2024, 11:41 AM IST
|Updated : Jan 13, 2024, 12:55 PM IST
विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट को एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है. उनके इस वीडियो को इंदौर जाने का वीडियो बताया जा रहा है. विराट कोहली फैन क्लब नाम के एक्स अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, 'विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ने के लिए इंदौर रवाना हो गए हैं'.
आपको बता दें कि विराट को लगभग 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में दोबारा चांस दिया गया है. वो भारत के लिए आखिरी बार टी20 मैच 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलते हुए नजर आए थे. इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन भारत 10 विकेट से मैच हार गया था. अब विराट के पास मौका होगा कि वो इंदौरा में अपने बल्ले से रनों का अंबार लगा दें. विराट को रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं तो शुभमन गिल और तिलक वर्मा में से किसी एक को टीम से बाहर किया जा सकता है.