दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार्दिक पांड्या ने कहा, नटराजन मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के हकदार - Hardik Pandya latest news

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि टी नटराजन अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार के असली हकदार थे. नटराजन ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक छह विकेट लिए.

Hardik Pandya
Hardik Pandya

By

Published : Dec 9, 2020, 7:39 AM IST

सिडनी :भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को कहा कि तेज गेंदबाज टी नटराजन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिलना चाहिए था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का नतीजा 2-1 से भारत के पक्ष में रहा. इस सीरीज में पांड्या ने तीन मैचों में 78 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.

ये भी पढ़े- बेन स्टोक्स के पिता का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित


तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नटराजन ने कैनबरा में तीसरे वनडे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक छह विकेट लिए. पांड्या ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने के बाद अपनी ट्रॉफी नटराजन को दी.

भारतीय क्रिकेट टीम

पंड्या ने ट्वीट किया, 'इस सीरीज में आपने बेजोड़ प्रदर्शन किया नटराजन. भारत की तरफ से डेब्यू करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने से आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का पता चलता है. मेरी तरफ से मैन ऑफ द सीरीज के हकदार आप हो भाई. भारतीय टीम को जीत पर बधाई."

पांड्या ने दूसरे टी-20 मैच के बाद भी कहा था कि उन्हें लगता है कि उन्हें नहीं बल्कि टी. नटराजन को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था.

उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि नटराजन को मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. उनकी वजह से हमें कम से कम 10 रन कम का लक्ष्य मिला,"

बता दें कि नटराजन ने तीसरे टी20 में भारत की 12 रन से हार में चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया. नटराजन ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीन और दूसरे मैच में दो विकेट लिए थे.

उन्होंने तीसरे वनडे में दो विकेट लेकर शानदार पदार्पण किया. भारत ने यह मैच 13 रन से जीता था.

उन्हें टी20 टीम में चुना गया था लेकिन बाद में नवदीप सैनी के बैक अप के रूप में वनडे टीम में शामिल कर दिया गया था. सैनी सीरीज शुरू होने से पहले ही पीठ दर्द से परेशान थे और पहले दो वनडे में उन्होंने काफी रन लुटाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details