सिडनी :भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को कहा कि तेज गेंदबाज टी नटराजन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिलना चाहिए था. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का नतीजा 2-1 से भारत के पक्ष में रहा. इस सीरीज में पांड्या ने तीन मैचों में 78 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.
ये भी पढ़े- बेन स्टोक्स के पिता का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित
तमिलनाडु के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नटराजन ने कैनबरा में तीसरे वनडे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक छह विकेट लिए. पांड्या ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने के बाद अपनी ट्रॉफी नटराजन को दी.
पंड्या ने ट्वीट किया, 'इस सीरीज में आपने बेजोड़ प्रदर्शन किया नटराजन. भारत की तरफ से डेब्यू करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने से आपकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का पता चलता है. मेरी तरफ से मैन ऑफ द सीरीज के हकदार आप हो भाई. भारतीय टीम को जीत पर बधाई."