दिल्ली

delhi

क्या सिडनी में भी अश्विन के सामने बेबस नजर आएंगे स्मिथ? वेड ने दिया ये जवाब

By

Published : Jan 3, 2021, 4:13 PM IST

वेड ने कहा, ''उनकी (अश्विन और जडेजा) की स्पिन जोड़ी खतरनाक है. उन्होंने विशेषकर मेलबर्न में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. संभवत: उन्हें हमारी उम्मीद से अधिक उछाल और स्पिन मिली. यह थोड़ा हैरान करने वाला था.''

R Ashwin
R Ashwin

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड का ऐसा मानना है कि भारत के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों में स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फार्म में वापसी कर बड़ा स्कोर जरूर बनाएंगे. पहले दो टेस्ट मैचों में स्मिथ स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं.

वेड ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''उनकी (अश्विन और जडेजा) की स्पिन जोड़ी खतरनाक है. उन्होंने विशेषकर मेलबर्न में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. संभवत: उन्हें हमारी उम्मीद से अधिक उछाल और स्पिन मिली. यह थोड़ा हैरान करने वाला था.''

भारतीय टीम

उन्होंने आगे कहा, ''हम उस विकेट से जल्दी सामंजस्य नहीं बिठा पाए. लेकिन स्टीव इससे पहले कई बार अश्विन का सामना कर चुके हैं और हमारे विकेटों पर उनके खिलाफ काफी सफल रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें आगे कोई परेशानी नहीं होगी.''

NZ vs PAK: जेमीसन की घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हुई पाकिस्तान की टीम

बताते चलें कि अभी तक स्मिथ के बल्ले से पहले दो मुकाबलों में केवल 10 ही रन देखने को मिले हैं और इस दौरान दो बार अश्विन ने उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट गुरूवार, सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. इस मैदान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने सात मैचों में लगभग 68 की औसत के साथ 611 रन बनाए हैं और 10 पारियों में दो शतक भी जमा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details