हैदराबाद: आईपीएल के समाप्त होने के साथ ही दुनियाभर के खेल प्रेमियों की निगाहें अब भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लग गई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में सिडनी पहुंच चुकी है. भारत के ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कदम रखने के साथ ही मेजबान टीम ने जुबानी खेल खेलना शुरू कर दिया है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पेन का ऐसा कहना है कि उनकी टीम के खिलाड़ी कोहली से नफरत करना पसंद करते हैं, लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में उनकी बहुत इज्जत भी करते हैं.
एक वेबसाइट से बात करते हुए पेन ने कहा, ''मुझसे विराट कोहली के बारे में कई सवाल पूछे गए. वह मेरे लिए किसी अन्य खिलाड़ी की तरह ही हैं. वो मुझे ज्यादा परेशान नहीं करते. ईमानदारी से कहूं तो उनके साथ मेरा रिश्ता ज्यादा मजबूत नहीं है. मैं उनसे टॉस पर मिलता हूं और उनके खिलाफ खेलता हूं. कोहली के साथ अच्छी बात यह है कि हम उन्हें नफरत करना पसंद करते हैं, लेकिन क्रिकेट फैंस के तौर पर उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं. वह इस तरह के दृश्य में सर्वश्रेष्ठ रूप दिखाते हैं. हम उन्हें बल्लेबाजी करते देखना पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही चाहते हैं कि वो ज्यादा रन नहीं बनाए.''