मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब ने गुरूवार को आलोचनाओं से घिरे टेस्ट कप्तान टिम पेन का समर्थन करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के लिए उसकी आलोचना करना बिलकुल बकवास है.
भारत के टेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद पेन की विकेटकीपिंग और कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है. हैंड्सकोंब ने पत्रकारों से कहा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि इस टेस्ट श्रृंखला में हारने के लिये उसकी कप्तानी को जिम्मेदार माना जा रहा है, यह बिलकुल बकवास है.''