हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का ऐसा मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैचों का नतीजा इस बार गेंदबाजों के प्रदर्शन पर आधार पर होगा. दोनों ही टीमों के पास विश्व का बेस्ट बॉलिंग अटैक है. टीम इंडिया के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी है, तो ऑस्ट्रेलिया के पास मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे, तीन टी-20 और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरूआत 27 नवंबर को एकदिवसीय सीरीज के साथ होगी.
भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 610 विकेट लेने वाले जहीर खान ने एक बयान में कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है. इसलिए मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज का फैसला करेंगे और साथ ही टीमें बतौर इकाई प्रतिद्वंद्वी टीम को कम स्कोर पर रोकने के लिए कैसा प्रदर्शन करती हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''इस समय जब कोई दुनिया में टॉप लेवल के गेंदबाजों के बारे में बात करता है तो हमारे जेहन में जो नाम आते हैं, वे सभी इस सीरीज के लिए पिच पर होंगे.''