दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिडनी टेस्ट में कड़ा विकेट होगा जिस पर घास भी होगी : क्यूरेटर - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

क्यूरेटर एडम लेविस ने कहा, ''यह हमारे लिए साल का सबसे महत्वपूर्ण दौर है. हमने अपनी तरफ से मौसम के अनुसार तैयारियां की है और हमें लगता कि हमने वास्तव में अच्छा विकेट तैयार किया है.''

Sydney Test
Sydney Test

By

Published : Jan 6, 2021, 1:31 PM IST

सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) के क्यूरेटर एडम लेविस ने बुधवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लिए कड़ा विकेट तैयार किया जा रहा है जिस पर पर्याप्त घास भी होगी.

लेविस ने कहा कि इस साल के बदलते मौसम को देखते हुए उन्होंने गुरुवार से शुरू होने वाले मैच के लिए काफी अच्छा विकेट तैयार किया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

उन्होंने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''मौसम हमारे लिए चिंता का विषय था और सिडनी में टेस्ट मैच नहीं खेले जाने की बात भी हो रही थी. हम जानते हैं कि इस तरह के टेस्ट मैच की तैयारी के लिए कितने प्रयास करने होते हैं और आपको यह समझना होता है कि यह हमारे लिए बड़े फाइनल जैसा है.''

लेविस ने कहा, ''यह हमारे लिए साल का सबसे महत्वपूर्ण दौर है. हमने अपनी तरफ से मौसम के अनुसार तैयारियां की है और हमें लगता कि हमने वास्तव में अच्छा विकेट तैयार किया है.''

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, सैनी करेंगे डेब्यू

लेविस से पूछा गया कि क्या विकेट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच की तरह ही होगा तो उन्होंने कहा, ''मौसम के कारण हर साल पिच का व्यवहार बदला हुआ होता है इसलिए हम उन्हें (टीमों को) कड़ा विकेट देना चाहते हैं जिसमें पर्याप्त घास भी हो.''

टीम इंडिया

उन्होंने कहा, ''तीन साल पहले इंग्लैंड की टीम यहां आई थी, तापमान 30 डिग्री के आसपास था, गर्म हवाएं चल रही थी. वह इस साल की तुलना में एकदम भिन्न था. इस साल काफी उमस और बारिश है और विकेटों को ढककर रखना पड़ा है.''

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में न्यूजीलैंड को 279 रन से हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details