दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

... तो क्या ब्रिस्बेन में बुमराह की जगह लेंगे शार्दुल ठाकुर? BCCI ने शेयर की तस्वीर - शार्दुल ठाकुर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला शुक्रवार, 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें ब्रिस्बेन पहुंच चुकी है.

BCCI
BCCI

By

Published : Jan 13, 2021, 10:57 AM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला शुक्रवार, 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें ब्रिस्बेन पहुंच चुकी है.

टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में कदम रखने के साथ ही अपनी तैयारियों अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ ही समय पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खिलाड़ियों के अभ्यास करते और हेड कोच रवि शास्त्री के साथ चर्चा करते हुए फोटो शेयर की है.

बोर्ड ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''सिडनी में एक कमाल की लड़ाई के बाद, अब एक बार फिर से इकट्ठे होने का समय है. हमने गाबा में अंतिम टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.''

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले इस आंकड़े ने रहाणे एंड कंपनी की नाक में किया दम

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरूण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर के साथ बातचीत करते नजर आए. बताते चलें कि, अंतिम टेस्ट से चोट के चलते बुमराह बाहर हो चुके हैं और अब उनके स्थान पर प्लेइंग-XI में शार्दुल ठाकुर या टी नटराजन को शामिल किया जा सकता है.

भरत अरूण का शार्दुल ठाकुर के साथ नेट्स बातचीत करना इस ओर ईशारा करता है कि शायद ठाकुर ही गाबा में खेलते नजर आने वाले हैं. शार्दुल ठाकुर ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, लेकिन 1.4 ओवर की गेंदबाजी के बाद ही चोटिल होने के चलते वो पूरा मुकाबला नहीं खेल पाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details