हैदराबाद: ब्रिस्बेन में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला भारतीय टीम ने तीन विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम इंडिया ने ना सिर्फ ब्रिस्बेन टेस्ट जीता बल्कि सीरीज भी 2-1 से जीतकर अपने नाम की.
लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद रहाणे एंड कंपनी ने मैदान पर कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी चारों ओर जमकर तारीफ देखने और सुनने को मिल रही है. दरअसल, गाबा टेस्ट जीतने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने द्वारा साइन की गई एक जर्सी अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन लॉयन को तोहफे के रूप में दी.
ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन का ये 100वां टेस्ट था और ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो ऑस्ट्रेलिया के 13वें खिलाड़ी भी बने. हालांकि लॉयन के लिए ये मुकाबला बिल्कुल भी खास नहीं रहा. मैच की दोनों पारियों में उनके खाते में केवल तीन ही विकेट देखने को मिले.
यादगार पारी खेलने के बाद सामने आया पंत का बयान, कहा 'मेरी जिंदगी का बड़ा पल'
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर को जर्सी देना खेल भावना को दर्शाता है. मौजूदा समय में इसकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही भी देखने को मिल रही है. बताते चलें कि, पूरी सीरीज में लॉयन ने 40.73 की औसत के साथ कुल 11 विकेट अपने नाम किए.