दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम में होना चाहिए था : लारा

ब्रायन लारा ने कहा, "हां, निश्चित तौर पर, वह क्लास खिलाड़ी हैं. मैं सिर्फ उन खिलाड़ियों को नहीं देखता हूं जो रन बनाते हैं. मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया."

Brain Lara
Brain Lara

By

Published : Nov 23, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सूर्यकुमार यादव को 'क्लास प्लेयर' बताया है और कहा है कि 30 साल के इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में होना चाहिए था. यादव ने मुंबई इंडियंस को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ा रोल निभाया था. उन्होंने आईपीएल-13 में 480 रन बनाए थे. उनकी शानदार फॉर्म के बाद भी हालांकि वह आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए.

सूर्यकुमार यादव

लारा ने टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "हां, निश्चित तौर पर, वह क्लास खिलाड़ी हैं. मैं सिर्फ उन खिलाड़ियों को नहीं देखता हूं जो रन बनाते हैं. मैं उनकी तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलना, जिस क्रम पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह देखता हूं. मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया."

ऑस्ट्रेलिया दौरे से नजरअंदाज किए जाने के बाद अभ्यास पर नहीं गए थे सूर्यकुमार यादव

उन्होंने कहा, "वह हमेशा रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक के बाद बल्लेबाजी करने आते थे. वह दबाव में रहते थे और वह नंबर-3 पर आते थे. याद रखिए, सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर तीन नंबर का बल्लेबाज किसी भी क्रिकेट टीम में आमतौर पर आपका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होता है, सबसे भरोसेमंद भी होता है. मेरे लिए वह मुंबई इंडियंस के लिए यह थे और मैं इसका कोई कारण नहीं देखता हूं कि वह टीम में क्यों नहीं हैं."

सूर्यकुमार यादव

भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है. इसके बाद छह दिसंबर से टी-20 सीरीज और फिर 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details