नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भारत के साथ सिडनी में जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और विंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम और चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर में 11 मौकों पर एक ही टेस्ट की दो पारियों में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली थी. अब स्मिथ ने इनकी बराबरी कर ली है.
स्मिथ ने पहली पारी में 131 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 81 रन बनाकर आउट हुए.
टेस्ट मैचों में सबसे अधिक बार एक ही टेस्ट की दो पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग अपने करियर में 15 बार यह कारनामा कर चुके हैं.