हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है. चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है. यह भारत की सर्वकालिक महान टेस्ट सीरीज जीत मानी जा रही है.
टीम की ऐतिहासिक जीत में ऋषभ पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए. साथ ही अनुभवी चेतेश्वर पुजारा ने भी 211 गेंदों का सामना करते हुए जुझारू 56 रन बनाए. गाबा टेस्ट जीतने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स की बारिश भी कर डाली.
आइए डालते एक नजर ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान बने कुछ अहम रिकॉर्ड्स पर-
- भारतीय टीम ने अंतिम दिन के खेल में कुल (325) रन बनाए, जो किसी भी जीते हुए टेस्ट मैच के पांचवें दिन बनाए गए तीसरे सबसे ज्यादा रन भी रहे.
पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1978 में लीड्स टेस्ट के दैरान 404 रन बनाए थे. वहीं दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज का नाम आता है. उन्होंने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर 344 रन बनाए थे.
- ये पांचवां ऐसा मौका रहा जब टीम इंडिया ने पहला टेस्ट हारने के बाद टेस्ट सीरीज जीती हो.
भारत ने सबसे पहले यह कारनामा 1972-73 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में किया था. इसके बाद भारतीय टीम ने यह उपलब्धि 2000-01 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में हासिल की थी. तीसरी बार टीम ने श्रीलंका के मैदान पर ये कारनामा किया और चौथी बार ये कीर्तिमान 2016-17 में अपने घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.
भारत के लिए सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बने ऋषभ पंत, धोनी को पछाड़ा
- ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया गया, ये तीसरा सबसे बड़ा लक्ष्य रहा. 2008/09 में साउथ अफ्रीका ने पर्थ में 414 रनों का पीछा किया था. वहीं दूसरी बार इंग्लैंड ने 1928/29 में 332 रनों के लक्ष्य को अपने नाम किया था.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत रही.