दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैपल ने लगाई पेन को फटकार, कहा 'बच्चों के लिए रखिए बेहतर उदाहरण '

ग्रेग चैपल ने टिम पेन को लेकर कहा, ''यह मेजबान की जिम्मेदारी बनती है कि वे मेहमान का सम्मान करें. अगर खिलाड़ियों के लिए इस बात की अनमति हो कि वे मेहमानों का शब्दों और स्लेजिंग के जरिए अपमान कर सकें तो फिर दर्शकों को भी लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं. ''

Gregg Chappell
Gregg Chappell

By

Published : Jan 16, 2021, 11:38 AM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने मौजूदा टेस्ट कप्तान टिम पेन से कहा कि वह बतौर कप्तान मैदान में अपने अच्छे व्यवहार से इस खेल में रुचि रखने वाले लाखों बच्चों के लिए बेहतर उदाहरण पेश करें. सिडनी टेस्ट में भारत के रविचंद्रन अश्विन को बल्लेबाजी के दौरान स्लेजिंग से परेशान करने के कारण पेन की काफी आलोचना हो रही है.

अपने एक बयान में चैपल ने पेन से कहा कि मेहमान टीम का सम्मान होना चाहिए और मेजबान टीम का कप्तान होने के नाते सबसे पहले आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपने साथियों के लिए एक उदाहरण पेश करें.

चैपल ने लिखा है, "यह मेजबान की जिम्मेदारी बनती है कि वे मेहमान का सम्मान करें. अगर खिलाड़ियों के लिए इस बात की अनमति हो कि वे मेहमानों का शब्दों और स्लेजिंग के जरिए अपमान कर सकें तो फिर दर्शकों को भी लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं. अगर खिलाड़ी एक दूसरे का सम्मान करते हैं तो फिर दर्शक भी खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं."

चैपल ने कहा कि खिलाड़ियों को बल्ले और गेंद के साथ अपनी बात कहनी चाहिए और लोगों को प्रभावित करना चाहिए.

आर अश्विन ने वाशिंगटन सुंदर को दिया स्मिथ को आउट करने का 'गुरु मंत्र'- जहीर खान

चैपल ने पेन को सम्बोधित करते हुए लिखा, "मैं एक कप्तान होने के नाते आपसे गुजारिश करता हूं कि आप बल्ले और अपनी कीपिंग के साथ बेहतर उदाहरण पेश करें क्योंकि आपको लाखों बच्चे फॉलो करते हैं. आप उनके लिए स्पोर्टिग हीरो हैं और अगर आपका व्यवहार अनुचित है तो फिर उन्हें भी लगेगा कि यही मैदान में जायज होता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details