हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों को लेकर एक फनी ट्वीट किया है. सहवाग ने बीते दिन सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर प्लेइंग-XI पूरी ना हो रही हो तो वह भी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.
बताते चलें कि, मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. जहां मैच दर मैच टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार इंजर्ड होकर टेस्ट टीम से बाहर हो रहे हैं.
सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को चोटिल होते देखा गया. ऋषभ पंत को जहां बायीं कोहनी पर चोट लगी, तो रवींद्र जडेजा अपना बायां अंगूठा चोटिल करा बैठे. हनुमा विहारी को हैमस्ट्रिंग हुई, तो अश्विन कमर में दर्द है के चलते परेशान नजर आए. इन खिलाड़ियों में जडेजा और विहारी ब्रिसबेन में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं और जसप्रीत बुमराह भी मांसपेशी में खिंचाव के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे.
जडेजा और विहारी से पहले केएल राहुल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि चोट के कारण ही इंशात शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह ही नहीं मिली थी. इतना ही नहीं रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत में टीम का हिस्सा नहीं थे.