दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सहवाग ने जताई ब्रिसबेन टेस्ट खेलने की ख्वाहिश, BCCI से कहा... - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. जहां मैच दर मैच टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार इंजर्ड होकर टेस्ट टीम से बाहर हो रहे हैं. इसको लेकर वीरेंद्र सहवाग का एक फनी ट्वीट सामने आया है.

Virender Sehwag
Virender Sehwag

By

Published : Jan 13, 2021, 7:12 AM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों को लेकर एक फनी ट्वीट किया है. सहवाग ने बीते दिन सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर प्लेइंग-XI पूरी ना हो रही हो तो वह भी ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.

बताते चलें कि, मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. जहां मैच दर मैच टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार इंजर्ड होकर टेस्ट टीम से बाहर हो रहे हैं.

सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को चोटिल होते देखा गया. ऋषभ पंत को जहां बायीं कोहनी पर चोट लगी, तो रवींद्र जडेजा अपना बायां अंगूठा चोटिल करा बैठे. हनुमा विहारी को हैमस्ट्रिंग हुई, तो अश्विन कमर में दर्द है के चलते परेशान नजर आए. इन खिलाड़ियों में जडेजा और विहारी ब्रिसबेन में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं और जसप्रीत बुमराह भी मांसपेशी में खिंचाव के चलते चौथा टेस्ट नहीं खेलेंगे.

जडेजा और विहारी से पहले केएल राहुल, उमेश यादव और मोहम्मद शमी सीरीज से बाहर हो चुके हैं, जबकि चोट के कारण ही इंशात शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जगह ही नहीं मिली थी. इतना ही नहीं रोहित शर्मा भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत में टीम का हिस्सा नहीं थे.

क्रिज पर स्मिथ की हरकत को देख सहवाग ने भी ली चुटकी कहा, खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बारह आना

टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों की सूची इतनी लंबी है कि समझ नहीं आ रहा है, कि ब्रिसबेन में टीम के लिए 11 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे भी नहीं.

इसी पर चुटकी लेते हुए सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ''इतने सब खिलाड़ी चोटिल हैं, 11 ना हो रहे हों तो ऑस्ट्रेलिया जाने को तैयार हूं. क्वॉरंटीन देख लेंगे.''

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और दोनों देशों के बीच ब्रिसबेन टेस्ट शुक्रवार, 15 जनवरी से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details