हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सोमवार को लंच टाइम तक तीन विकेट के नुकसान पर 3 विकेट पर 206 रन बना लिए हैं.
भारत को जीत के लिए अभी भी 201 रनों की दरकार है जबकि उसके पास 60 ओवर और सात या यू कहें कि छह विकेट शेष हैं. भारतीय बल्लेबाजों को अपना विकेट बचाए रखते हुए तीन रन प्रति ओवर के दर से रन बनाने हैं. अब यह भारतीय खिलाड़ियों पर है कि वे मैच जीतते हैं या फिर ड्रॉ करा लेते हैं. दोनों स्थितियों में हालांकि यह एक ऐतिहासिक स्थिति होगी.
लंच तक भारत के नम्बर-3 चेतेश्वर पुजारा 41 तथा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 73 रनों पर नाबाद हैं. पुजारा ने अपने स्वाभाव और शैली के अनुरूप खेलते हुए 147 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए हैं जबकि पंत ने अपने फ्लेमबॉएंट स्वाभाव के अनुरूप खेलते हुए 97 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
पांचवें दिन भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) का विकेट गंवाया. रहाणे अपने कल के निजी योग में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 102 के कुल योग पर नाथन लॉयन की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों लपके गए. रहाणे ने 18 गेंदों का सामना किया.
भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर दो विकेट पर 98 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा 9 और कप्तान अजिंक्य रहाणे चार रनों पर नाबाद लौटे थे.