दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस बार ऑस्ट्रेलिया जीतेगा टेस्ट सीरीज - Steve Smith

रोहन गावस्कर ने कहा, ''इस बार वर्ल्ड क्रिकेट के दो धुरंधर बल्लेबाज स्मिथ और वार्नर ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी कर रहे हैं जिसकी वजह से यह टीम बिल्कुल ही अलग नजर आती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज को फेवरेट की तौर पर शुरू करने जा रही है.''

India tour of Australia
India tour of Australia

By

Published : Nov 18, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, रोहन का ऐसा मानना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से ही फेवरेट के रूप में सीरीज की शुरूआत करेगी.

2018-19 में जब भारत पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया था, तब टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर एक नायाब इतिहास रचा था. विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर टेस्ट सीरीज जीतने वाले एशिया के पहला कप्तान भी बने थे, लेकिन रोहन गावस्कर की मानी जाए तो इस बार ऑस्ट्रेलिया फेवरेट रहेगी.

रोहन गावस्कर

एक अखबार से बात करते हुए रोहन गावस्कर ने कहा, ''बिल्कुल स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के जुड़ने के ऑस्ट्रेलिया की टीम पर काफी फर्क पड़ेगा. पिछली बार हम ऑस्ट्रेलिया फेवरेट के तौर पर गए थे. मुझे नहीं लगता है कि कोई भी नतीजे से हैरान हुआ होगा. इस बार वर्ल्ड क्रिकेट के दो धुरंधर बल्लेबाज स्मिथ और वार्नर ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी कर रहे हैं जिसकी वजह से यह टीम बिल्कुल ही अलग नजर आती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज को फेवरेट की तौर पर शुरू करने जा रही है.''

MPL स्पोर्ट्स बना टीम इंडिया का नया ऑफिशियल किट स्पॉन्सर, 2023 तक हुआ करार

उन्होंने आगे कहा, ''हमारी टीम बहुत ही शानदार है. भारतीय टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का जो संतुलन है उसी की वजह से यह सीरीज बहुत ही कमाल की होने वाली है. पिछले 10-12 सालों में यह दोनों टीमें मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंदी रही है और ज्यादातर क्रिकेट फैन इनको देखना चाहते हैं.''

ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज से करेगी, जिसका पहला मुकाबला 27 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच 4, दिसंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत 17, दिसंबर से देखने को मिलेगी. पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा और ये पिंक बॉल टेस्ट भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details