हैदराबाद: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, तीसरे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाएं हाथ की कोहनी में तेजी से गेंद लगने के चलते स्कैन के लिए ले जाया गया है.
बताते चलें कि, भारतीय पारी के 84.5वें ओवर के खेल में बल्लेबाजी करते समय पैट कमिंस की एक गेंद तेजी से आकर ऋषभ पंत की बाई कोहनी पर लगी, जिसके बाद पंत काफी दर्द में नजर आए. हालांकि वो मैदान से बाहर नहीं गए लेकिन गेंद लगने के बाद दस गेंदों के भीतर ही ऋषभ अपनी विकेट गंवा बैठे.