दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने ऋषभ पंत

भारत की पहली पारी के दौरान पंत ने 36 रन बनाए और इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर लगातार 9 पारियों में 25 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले विश्व के पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए.

Rishabh PANT
Rishabh PANT

By

Published : Jan 9, 2021, 9:26 AM IST

हैदराबाद: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसका मुकाबला खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम पर एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज दो गया है.

दरअसल, भारत की पहली पारी के दौरान पंत ने 36 रन बनाए और इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर लगातार 9 पारियों में 25 या उससे अधिक का स्कोर बनाने वाले विश्व के पहले मेहमान बल्लेबाज बन गए. 23 वर्षीय खिलाड़ी से पूर्व किसी भी बल्लेबाज ने एक के बाद एक टेस्ट पारियों में 25+ के स्कोर नहीं बनाए थे.

पंत से पहले इंग्लैंड के वैली हैमंड, भारत के रुसी सुरति और वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने लगातार आठ पारियों में कारनामा किया था.

ऋषभ पंत

जडेजा की प्रगति बेहतरीन रही है : गावस्कर

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऋषभ पंत की पिछली नौ टेस्ट पारियां -

25 (38) एडिलेड ओवल, 2018

28 (16) एडिलेड ओवल, 2018

36 (50) पर्थ, 2018

30 (61) पर्थ, 2018

39(76) मेलबर्न, 2018

33 (43) मेलबर्न, 2018

159* (189) सिडनी, 2019

29 (40) मेलबर्न, 2020

36(67)सिडनी, 2021

ABOUT THE AUTHOR

...view details