हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं.
पुजारा को प्रैक्टिस करते समय एक गेंद दाएं हाथ पर आकर लगी, जिसके तुरंत बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा. 32 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है.
ऑस्ट्रेलिया की एक पत्रकार ने नेट सेशन की फोटो शेयर करते हुए बताया कि बल्लेबाजी के दौरान चेतेश्वर पुजारा के दाएं हाथ में गेंद लगी, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में चले गए. फोटो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि चोट के बाद फिजियो पुजारा के पास नजर आए. हालांकि कुछ ही समय के बाद वो वापस अभ्यास पर लौट आए.